मेरठ में मॉक पोल के दौरान एक दर्जन EVM खराब यहां से राम हैं BJP प्रत्याशी

Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जाट लैंड की तीन महत्वपूर्ण सीटों मथुरा, अलीगढ़ और मेरठ पर वोटिंग जारी है. लेकिन मेरठ में मॉक पोल के दौरान ही लगभग 12 ईवीएम मशीन खराब मिलीं. यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है.

मेरठ में मॉक पोल के दौरान एक दर्जन EVM खराब यहां से राम हैं BJP प्रत्याशी
मेरठ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से हो रहा है. जो शाम 5 बजे तक चलने वाला है. यहां उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरु हो गया. इस दौरान मरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई, लेकिन मेरठ में मॉक पोल के दौरान ही लगभग 12 ईवीएम मशीन खराब मिलीं. मेरठ में सुबह 7 बजे से चुनाव शुरू होने थे, लेकिन मॉक पोल के दौरान ही एक दर्जन स्थानों पर ईवीएम खराब मिलीं. ऐसे में सभी 12 ईवीएम मशीनों को बदल दिया गया. इस दौरान डीएम दीपक मीणा कंट्रोल रूम के जरिये मॉनिटर में जुटे हुए हैं. मेरठ में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम के जरिए पोलिंग बूथ की मॉनिटरिंग की जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर भर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी मॉनिटरिंग हो रही है. धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? हाईकोर्ट के फैसले पर टिकीं निगाहें… इस मामले में हुई है 7 साल की सजा बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट पर कड़ा चुनावी मुकाबला है. यहां समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक योगेश शर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने (राम का किरदार निभाने वाले) अरुण गोविल और बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को चुनावी समर में उतारा है. बीजेपी इस सीट पर लगातार तीन बार से लोकसभा चुनाव जीत रही है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 20, 00,533 है जिनमें से पुरुष मतदाता 10,75,368, महिला मतदाता 9,25,022 और थर्ड जेंडर मतदाता 140 हैं. गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जाट लैंड की तीन महत्वपूर्ण सीटों मथुरा, अलीगढ़ और मेरठ पर वोटिंग जारी है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. मथुरा और अलीगढ़ में जहां बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारा है. अरुण गोविल पर सबकी नजरें टिकी हैं. . Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 08:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed