JEE मेंस में यूपी के हिमांशु ने किया कमाल बना प्रदेश का टॉपर

JEE Mains 2024 Result: गोरखपुर शहर के पादरी बाजार स्थित जंगल हकीम नंबर 1, श्यामेंद्र नगर निवासी, हिमांशु यादव मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं. वही हिमांशु के पिता इस समय महाराजगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम पद पर तैनात हैं.

JEE मेंस में यूपी के हिमांशु ने किया कमाल बना प्रदेश का टॉपर
रजत भटृ / गोरखपुर: गुरुवार को JEE मेंस का परिणाम घोषित हुआ. जिसमें गोरखपुर के छात्र हिमांशु यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. साथ ही हिमांशु ने OBC कैटेगरी में देश में 7वां स्थान तो, यूपी में पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है. ऑल इंडिया में हिमांशु  ने 32वीं  रैंक हासिल की है. वहीं  इस बार कुल 56 स्टूडेंट ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. मेंस का रिजल्ट आया और हिमांशु के टॉप करने की बात ने परिवार में खुशी की लहर भर दी. हिमांशु और उनका परिवार इस रिजल्ट का इंतजार काफी समय से कर रहा था. परिवार में छा गई खुशी गोरखपुर शहर के पादरी बाजार स्थित जंगल हकीम नंबर 1, श्यामेंद्र नगर निवासी, हिमांशु यादव मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं. वही हिमांशु के पिता इस समय महाराजगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम पद पर तैनात हैं. हिमांशु ने अपनी पढ़ाई जंगल धूसड़ स्थित ग्लोबल एकेडमी से की है. वह इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा भी दिए हैं. हिमांशु को अपने बोर्ड परीक्षा का इंतजार था. लेकिन उससे पहले ही JEE मेंस में टॉप करने के बाद घर में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं इससे पहले हिमांशु हाई स्कूल में 99 परसेंट ला चुके हैं. वहीं  हिमांशु के स्कूल ग्लोबल अकेडमी में उनकी इस उपलब्धि से  शिक्षक के साथ छात्र भी काफी खुश हैं.  अब हिमांशु को स्कूल में बुलाकर सम्मानित भी किया जाएगा. सपना था लेकिन सच हो गया JEE मेंस में UP टॉप करने वाले और ऑल इंडिया 32वीं रैंक हासिल करने वाले गोरखपुर के मेधावी छात्र हिमांशु यादव शुरू से ही पढ़ने में तेज थे. हिमांशु के पिता संजय यादव ने बताया कि हिमांशु शुरू से पढ़ने में काफी होशियार था. वह मेहनत करता था और आज रिजल्ट हम सबके सामने है. वहीं पिता बताते हैं कि वह फोन से काफी दूर रहता था. हिमांशु स्टडी हमेशा प्रायोरिटी बनाकर करता था. हिमांशु ने JEE मेंस के लिए भी काफी तैयारी की थी. पिता बताते हैं कि हिमांशु को कभी पढ़ने के लिए नहीं बोला गया, उम्मीद है कि इंटरमीडिएट में भी उसके नंबर काफी अच्छे होंगे. कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366. . Tags: Hindi news, Jee main result, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 08:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed