राख नहींपैसा उगलेगी पराली इस खास मशीन से किसानों को मिल रहा बंपर मुनाफा
राख नहींपैसा उगलेगी पराली इस खास मशीन से किसानों को मिल रहा बंपर मुनाफा
एनजीटी के आदेशों के बाद पराली जलाने पर प्रतिबंध के चलते किसानों के लिए पराली से निपटान एक बड़ी चुनौती बन गई थी. मगर अब ये चुनौती कमाई का नया जरिया बन रही है. नई तकनीकों के आगमन के साथ किसान पराली को गट्ठर बनाकर बेच सकते हैं, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो सकता है. ये एक प्रमुख कृषि यंत्र रैकर, जो धान की फसल कटाई के बाद पराली को व्यवस्थित ढंग से इकट्ठा करता है, कि मदद से संभव हो सकता है.