BSF: 3 जवानों को मरणोपरांत राष्ट्रपति पदक 56 शूरवीरों को मेडल देखें लिस्ट
BSF: 3 जवानों को मरणोपरांत राष्ट्रपति पदक 56 शूरवीरों को मेडल देखें लिस्ट
President Police Medal: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसएफ के 56 शूरवीरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया जाएगा. पदक पाने वालों में तीन जांबाजों को मरणोपरांत सम्मान प्रदान किया जा रहा है. बीएसएफ के किस जांबाज को मिला कौन सा पदक, जानने के लिए देखें पूरी लिस्ट...
President Police Medal: 78वें स्वतंत्रता दिवस दिवस के अवसर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)के तीन जांबाजों को वीरता के लिए मरणोपरांत राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गई है. इस स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ के कुल 56 अधिकारियों-जवानों का नाम प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए सेलेक्ट किया गया है. इसमें, 6 अधिकारी-जवानों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, 4 शूरवीरों को विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और 46 जांबाजों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत करने की घोषणा की गई है. बीएसएफ के किस अधिकारी-जवान को मिलेगा कौन सा पदक, जानने के लिए देखें पूरी लिस्ट…
वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक सब इंस्पेक्टर स्वर्गीय महेंद्र सिंह कांस्टेबल स्वर्गीय रंजीत यादव कॉन्स्टेबल स्वर्गीय नरेंद्र कुमार असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार हेड कॉन्स्टेबल नरभू शेरपा हेड कॉन्स्टेबल मुकेश चंद
यह भी पढ़ें: पुलिस पदक से अलंकृत होंगे CISF के 39 जांबाज, सराहनीय सेवाओं के लिए चुने गए AIG अखिलेख-सुधीर, देखें पूरी लिस्ट.. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ के 39 जांबाजों को राष्ट्रीय पुलिस पदक के लिए चुना गया है. सीआईएसएफ के किस अधिकारी को किस पदक से अलंकृत किया गया है, जानने के लिए देखें पूरी लिस्ट .
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक इंस्पेक्टर जनरल सुमित शरण कमांडेंट राजेंद्र सिंह खड़वाल सहायक कमांडेंट एस राघवेंद्र सहायक उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह
यह भी पढ़ें: CRPF के 114 शूरवीरों को मिला प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, एसआई रोशन लाल को मिला मरणोपरांत सम्मान, देखें पूरी लिस्ट… स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के 114 शूरवीरों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. वहीं, एसआई रोशन लाल को मरणोपरांत वीरता के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया जाएगा. किस अधिकारी को मिला कौन सा मेडल, जानने के लिए देखें पूरी लिस्ट…
सराहनीय सेवा के लिए पदक डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल वरिंदर दत्ता डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डॉ. शैलबाला सोरेंग कमांडेंट कुलवंत कुमार कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी कमांडेंट अशोक कुमार कमांडेंट हरेंद्र सिंह टोलिया कमांडेंट राजीव प्रतिहस्त उदित कमांडेंट एस उरेन्द्र कुमार कमांडेंट सुभाष कुमार कमांडेंट डॉ. नरेंद्र कुमार काशी सेकेंड इन कमांड अशोक सिंह डिप्टी कमांडेंट केशर नाथ सिद्ध डिप्टी कमांडेंट कृष्ण कुमार शर्मा डिप्टी कमांडेंट विष्णु लाल सेकेंड इन कमांड राजेंद्र टोप्पो सहायक कमांडेंट करम सिंह इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार शर्मा इंस्पेक्टर सईदुल इस्लाम इंस्पेक्टर लाल सिंह इंस्पेक्टर सुंदर सिंह इंस्पेक्टर दुरलोव सोनोवाल इंस्पेक्टर अबसार अहमद इंस्पेक्टर कल्याण नाग इंस्पेक्टर गोपाल सिंह इंस्पेक्टर हिलेरियस टोपनो सब इंस्पेक्टर पेमा राम नेहरा सब इंस्पेक्टर नरोत्तम सिंह भलारिया सब इंस्पेक्टर एन रामासामी सब इंस्पेक्टर थिरेश प्रसाद मेधी सब इंस्पेक्टर तपन कुमार घोष सब इंस्पेक्टर सूरज भान सिंह सब इंस्पेक्टर कृष्ण चंद सहायक उपनिरीक्षक रोशन लाल सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप राज सहायक उपनिरीक्षक लखविंदर मसीह सहायक उपनिरीक्षक असीम कुमार दास सहायक उपनिरीक्षक दौलत राम सहायक उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार सहायक उपनिरीक्षक जोली जे सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद शाही सहायक उपनिरीक्षक बालेश्वर मुंडा हेड कांस्टेबल सत्यवान सिंह कांस्टेबल प्रजेन बसुमतारी कांस्टेबल भरत चंद्र बारदोलोई कांस्टेबल पारसवेल संगमा
Tags: 15 August, BSF, Independence dayFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 13:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed