इस कारोबार का हब बना नोएडा भारत के गारमेंट्स एक्सपोर्ट में 50% है हिस्सेदारी
इस कारोबार का हब बना नोएडा भारत के गारमेंट्स एक्सपोर्ट में 50% है हिस्सेदारी
Garments Hub Noida: उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र नोएडा अब भारत में गारमेंट्स एक्सपोर्ट का प्रमुख केंद्र बन गया है. पिछले कुछ वर्षों में नोएडा ने निर्यात क्षेत्र में खास पहचान बनाई है. खासकर फैशन डिज़ाइन और गारमेंट्स उद्योग में. यहां वर्तमान में करीब 2,000.....
रिपोर्ट- सुमित राजपूत
नोएडा: उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र नोएडा अब भारत में गारमेंट्स एक्सपोर्ट का प्रमुख केंद्र बन गया है. पिछले कुछ वर्षों में नोएडा ने निर्यात क्षेत्र में खास पहचान बनाई है. खासकर फैशन डिज़ाइन और गारमेंट्स उद्योग में. यहां वर्तमान में करीब 2,000 फैशन डिजाइन और गारमेंट्स एक्सपोर्ट कंपनियां रजिस्टर्ड हैं. लगभग 4,000 कारखाने क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. जो इसे भारत के सबसे बड़े गारमेंट्स उत्पादन हब में से एक बनाते हैं.
अकेले नोएडा 40 हजार करोड़ का देता है टर्नओवर
नोएडा अपैरल पार्क के अध्यक्ष ललित ठकराल ने लोकल18 से बात करते हुए कहा कि भारत में गारमेंट्स एक्सपोर्ट का कुल टर्नओवर 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये है, जिसमें से उत्तर प्रदेश का योगदान 50 हजार करोड़ रुपये है. विशेष रूप से नोएडा अकेले 40 हजार करोड़ रुपये का योगदान देता है जो इसे उत्तर प्रदेश के निर्यात क्षेत्र में सबसे बड़े हिस्सेदार के रूप में स्थापित करता है. यह आंकड़ा नोएडा के गारमेंट्स उद्योग की शक्ति और क्षमता को दर्शाता है.
करीब 10 लाख लोग कर रहे हैं काम
नोएडा का गारमेंट्स उद्योग सिर्फ निर्यात तक सीमित नहीं है बल्कि लाखों लोगों के लिए रोज़गार का भी एक प्रमुख स्रोत है. इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीकों से करीब 10 लाख लोग रोजगार पा रहे हैं जिनमें से बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. नोएडा में फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियां न केवल भारतीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फैशन उद्योग को भी मजबूत कर रही हैं जिससे इस क्षेत्र का ग्लोबल इम्पैक्ट बढ़ा है.
भरता की निर्यात अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान
नोएडा का यह गारमेंट्स हब भारत की निर्यात अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. बढ़ती मांग, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और नई तकनीकों का उपयोग यहां की प्रमुख विशेषताएं हैं. आने वाले समय में यह क्षेत्र और भी अधिक विस्तारित होने की संभावना है जिससे और अधिक रोजगार सृजित होंगे और भारत के निर्यात उद्योग में नोएडा का योगदान और बढ़ेगा.
विश्व में विख्यात है नोएडा का गारमेंट्स
नोएडा के इस सफल गारमेंट्स उद्योग से यह साफ़ होता है कि सही नीतियों और सरकारी समर्थन के साथ, यह शहर वैश्विक गारमेंट्स निर्यात का एक बड़ा केंद्र बन सकता है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी व्यापक लाभ मिलेगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 16:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed