सोनभद्र: जिले में पिछले 24 घंटे की भारी बारिश ने स्थिति विकट कर दी है. धंधरौल बांध पूरी तरह पानी से भर गया, जिसके चलते सभी 22 फाटक खोलने पड़े हैं. यह बांध छह साल बाद पूरी तरह भरा है, और इससे तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
बीते 24 घंटे में 70 मिमी बारिश के कारण जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं. बांध से 12,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे घाघरा नदी और आसपास की नहरों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है.
लगातार बढ़ रहा जलस्तर
धंधरौल बांध का उच्चतम जलस्तर 317.90 मीटर है, जबकि रविवार को दिनभर की बारिश के बाद इसका जलस्तर 317.60 मीटर तक पहुंच गया. वहीं, नगवां बांध भी पहले से ही भर चुका है. बिहार के सीमावर्ती इलाकों में हो रही लगातार बारिश से नगवां बांध में और अधिक पानी आ रहा है, जिसे धंधरौल बांध में छोड़ा जा रहा है, जिससे धंधरौल बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.
22 फाटक खोल दिए गए
करीब 110 साल पुराने इस बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार की सुबह सभी 22 फाटक खोल दिए गए. 12,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा नदी और नहरों में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे तटवर्ती इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है.
जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा
जिले के अन्य प्रमुख बांधों में भी जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है. अगर रिहंद और बाण सागर बांध से भी पानी छोड़ा जाता है, तो सोन नदी के उफान पर आने की आशंका है. जिले में बारिश अभी भी जारी है, और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है ताकि अनियंत्रित हालात से निपटा जा सके.
Tags: Heavy rain, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed