एक जिला एक उत्पाद के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग और टूलकिट ऐसे करें आवेदन
एक जिला एक उत्पाद के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग और टूलकिट ऐसे करें आवेदन
one district one product scheme in chitrakoot: उप आयुक्त उद्योग एस.के. केशरवानी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कुशल/अकुशल कारीगरों और हस्तशिल्पियों आदि के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण और टूलकिट योजना लागू कि गई है...
विकाश कुमार/चित्रकूट: चित्रकूट जिले में कुशल-अकुशल कारीगरों और हस्तशिल्पियों के लिए उद्योग विभाग की तरफ से उनके कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ टूलकिट देने की योजना बनाई गई है. इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के युवा भी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उद्योग विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करके इस प्रशिक्षण में आप शामिल हो सकते हैं.
उप आयुक्त उद्योग ने दी जानकारी
उप आयुक्त उद्योग एस.के. केशरवानी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कुशल/अकुशल कारीगरों और हस्तशिल्पियों आदि के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण और टूलकिट योजना लागू कि गई है. इससे चित्रकूट में एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत काष्ठ कला उत्पाद, वुडेन गुड्स और लकड़ी के खिलौनें का चयन किया गया है. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए कुछ जरूरी आवेदन भी मांगे गए हैं.
ऐसे करें आवेदन
आप को बता दे कि इसमें भाग लेने के लिए पहले diupmsme.upsdc.gov.in और msme.up.gov.in में आवेदन करना होगा. आवेदन करने लिए आवेदक जिला चित्रकूट का मूल निवासी होना चाहिए. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. इसमें शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है. योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा किए जाने के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना भी अनिवार्य होगा.
ऊपर बताई गई वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. योजना के बारे में अधिक जानकारी के कार्यालय के साथ दीपक कुमार से भी मोबाइल नंबर 8840112831 पर संपर्क कर इस विषय में जानकारी ले सकते हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed