चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर अब हिमाकत करके तो दिखाएंसेना को मिला ब्रम्हास्त्र

Amethi News: अमेठी के मुंशीगंज एचएएल कैम्पस के अंदर स्थापित इंडो रशियन रायफल प्राइवेट लिमिटेड ने 35 हजार असाल्ट क्लानिसको एके 203 भारतीय सेना सुपुर्द कर दी है. कम वजन और अधिक दूरी की मारक क्षमता वाली इस रायफल से सेना के जवान दुश्मनों को अपना निशाना बनाएंगे.

चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर अब हिमाकत करके तो दिखाएंसेना को मिला ब्रम्हास्त्र
अमेठीः अमेठी से भारतीय सेना के जवानों को तोहफा दिया गया है. यहां के एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) में बनी 35 हजार असाल्ट क्लानिसको एके 203 भारतीय सेना को सौंप दी गई है. यह कम वजन वाली रायफल दुश्मनों को निशाना बनाने में आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है. ऐसे में कोई भी बॉर्डर पार का दुश्मन भारतीय सीमा पर हिमाकत करने की हिम्मत नहीं कर सकता. अमेठी के मुंशीगंज स्थित एचएएल कैम्पस के अंदर स्थापित इंडो रशियन रायफल प्राइवेट लिमिटेड ने 35 हजार असाल्ट क्लानिसको एके 203 भारतीय सेना सुपुर्द कर दी है. कम वजन और अधिक दूरी की मारक क्षमता वाली इस रायफल से सेना के जवान दुश्मनों को अपना निशाना बनाएंगे. रोसोबोरोन एक्सपोर्ट ने प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति इरानी ने फेसबुक पर पोस्ट कर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि मेक इन इंडिया का आधार. यह भी पढ़ेंः बिहार में मौसम का कहर! 24 घंटे में 12 जिंदगियां बिजली का शिकार, CM नीतीश ने की खास अपील 3 मार्च 2019 को कौहार के सम्राट साइकिल मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद की मौजूदगी में अमेठी के कोरवा में एके 203 निर्माण फैक्ट्री का शिलान्यास किया था. एक राइफल, श्रेष्ठ राइफल के उद्देश्य को लेकर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करते हुए मेक इन इंडिया रायफलों का निर्माण रूस के सहयोग से यहां किया जा रहा है. एके 203 असॉल्ट राइफलों के निर्माण का जिम्मा आईआरआरपीएल (इंडो रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड) पर है. यह रूस के रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन से जुड़ी दो कंपनियों, रोसोबोरोन एक्सपोर्ट और क्लाशनिकोव कंसर्न और भारत की दो कंपनियों एडबल्यूईआईएल (एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड) और एमआईएल (म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड) का साझा उपक्रम है. कंपनी की रूसी साझेदार एजेंसी रोसोबोरान एक्सपोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे के पहले एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी. प्रेस रिलीज में लिखा गया कि 35 हजार रायफलों की डिलीवरी की जा चुकी है. रोसोबोरान ने प्रेस रिलीज जारी करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि मेक इन इंडिया का आधार. Tags: Amethi news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 19:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed