किसान बंजर जमीन पर लगाएं ये पौधा खूब उगेगा फल होंगे मालामाल

शाहजहांपुर : बेल भारत के प्राचीन फलों में से एक है. बेल की जड़, छाल, पत्ते शाख और फल बेहद उपयोगी होते हैं. बेल में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. प्राचीन काल से बेल को “श्रीफल” के नाम से जाना जाता है. बेल विटामिन-ए, विटामिन-बी, विटामिन-सी, खनिज तत्व, कार्बोहाइड्रेट सहित कई औषधीय गुणों से भरपूर फल है.

किसान बंजर जमीन पर लगाएं ये पौधा खूब उगेगा फल होंगे मालामाल