कौन है काशमा सावंत जिसने भारतीय दूतावास में काटा बवाल अधूरी चाहत पर बिफरी

America News: भारतीय मूल की अमेरिकी पॉलिटिशियन काशमा सावंत ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास में वीजा न मिलने पर बवाल किया, जिसके बाद उन्‍हें काबू करने के लिए वहां पुलिस बुलानी पड़ी. महिला को भारत का वीजा नहीं दिया गया, इस वजह से वो खासी नाराज थी. तीन बार उसका वीजा आवेदन रिजेक्‍ट हुआ.

कौन है काशमा सावंत जिसने भारतीय दूतावास में काटा बवाल अधूरी चाहत पर बिफरी