महाराष्ट्र में सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं 442 मामले सुप्रीम कोर्ट के सामने आई रिपोर्ट

Leader of criminal image: आपराधिक मामलों में महाराष्ट्र के विधायक और सांसद पीछे नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट को सोमवार को यह बताया गया कि महाराष्ट्र में सांसदों और विधायकों के खिलाफ कुल 482 मामले दर्ज हैं. इन 482 मामलों में 169 से अधिक मामले पांच साल से अधिक पुराने हैं. महाराष्ट्र के बाद ओडिशा का स्थान है, जहां 454 मामले दर्ज हैं.

महाराष्ट्र में सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं 442 मामले सुप्रीम कोर्ट के सामने आई रिपोर्ट
नई दिल्ली. आपराधिक मामलों में महाराष्ट्र के विधायक और सांसद पीछे नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट को सोमवार को यह बताया गया कि महाराष्ट्र में सांसदों और विधायकों के खिलाफ कुल 482 मामले दर्ज हैं. शीर्ष न्यायालय को बताया गया कि इन 482 मामलों में 169 से अधिक मामले पांच साल से अधिक पुराने हैं. महाराष्ट्र के बाद ओडिशा का स्थान है, जहां 454 मामले दर्ज हैं. इनमें से 323 मामले पांच साल से अधिक पुराने हैं. सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के तेजी से निस्तारण के लिए दायर एक याचिका में न्याय मित्र नियुक्त किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसारिया ने शीर्ष न्यायालय को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि 25 हाईकोटों में 16 से इस तरह के मामलों की सूचना मिली है. बंबई उच्च न्यायालय द्वारा दाखिल रिपोर्ट का हवाला देते हुए हंसारिया ने कहा कि यह सूचित किया गया है कि शीघ्र निस्तारण के लिए गवाहों और आरोपियों को उसने समन जारी किया था तथा अधिकारियों को समन एवं वारंट समय पर तामील करने के लिए विशेष निर्देश दिये गये थे. अश्विनी उपाध्याय ने लगाई थी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के बारे में न्याय मित्र ने बताया कि सुविधा एवं आरोपियों और अन्य पक्षकारों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सुनवाई के लिए कम अवधि की तारीख दी गई. शीर्ष न्यायालय ने अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर समय-समय पर कुछ निर्देश जारी किये हैं, ताकि सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जा सके तथा सीबीआई एवं अन्य अन्य एजेंसियों द्वारा शीघ्र जांच सुनिश्चित की जा सके. 5 साल से भी अधिक के मामले लंबित न्याय मित्र ने दलील दी कि शीर्ष न्यायालय के सिलसिलेवार निर्देर्शों और नियमित निगरानी के बावजूद सांसदों और विधायकों के खिलाफ बड़ी संख्या में आपराधिक मामले पांच साल से अधिक समय से लंबित हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra News, Maharashtra Politics, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 23:27 IST