दल-बल के साथ कुर्की को पहुंची पुलिस तो भागा-भागा कोर्ट पहुंचा बदमाशहुआ अरेस्ट
Gopalganj Crime News: असदुद्दीन ओवैसी के करीबी नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के हत्या का आरोपी महताब आलम उर्फ लाल बाबू को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बदमाश के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी कही जा रही है.
![दल-बल के साथ कुर्की को पहुंची पुलिस तो भागा-भागा कोर्ट पहुंचा बदमाशहुआ अरेस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Gopalganj4-2025-02-c831779b21c8b7b5631f15ad1ea0c457-3x2.jpg)