आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई जेडीयू सांसदों की बैठक

RCP Effect: मंगलवार को पटना में पार्टी के सभी सांसदों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे बैठक. सोमवार शाम तक सभी सांसदों को पटना आने का निर्देश दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह समेत जेडीयू के सभी सांसद होंगे शामिल. कल की जेडीयू की बैठक पर आरजेडी की नजर है. तेजस्वी ने पार्टी के सभी विद्यायकों को पटना में रहने को कहा है.

आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई जेडीयू सांसदों की बैठक
हाइलाइट्सबैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित पार्टी के तमाम नेता शामिल होंगे. दूसरी तरफ जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है.  तेजस्वी यादव ने भी आरजेडी के सभी विद्यायकों को पटना पहुंचने का निर्देश जारी किया. पटना. जेडीयू के पूर्व सांसद और मंत्री आरसीपी सिंह पर अवैध रूप से जमीन खरीदने और भ्रस्टाचार का आरोप लगाने के बाद जिस तरफ छुट्टी हुई, उसके बाद बिहार की सियासत का घटनाक्रम तेजी से बदलने लगा है. जेडीयू ने 8 अगस्त को सभी सांसदों और विद्यायकों कि बैठक बुला ली है. इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित पार्टी के तमाम नेता शामिल होंगे. जेडीयू की बैठक के एलान के साथ ही तेजस्वी यादव ने भी आरजेडी के सभी विद्यायकों को पटना पहुंचने का निर्देश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी ने आनन-फानन में सभी विद्यायकों को अगले कुछ दिनों तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. इस दौरान तेजस्वी तमाम विद्यायकों से मुलाकात भी करेंगे. दूसरी तरफ जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने भी विधायक दल की बैठक बुला ली है. बिहार की चल रही वर्तमान सियासत को देखते हुए तीनों दलों की बैठक काफी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है. यह चर्चा तेज है कि बिहार की सियासत में कोई भूचाल आने वाला है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है जेडीयू, आरजेडी और हम के ताजा फरमान. आरसीपी पर जेडीयू द्वारा लगाए गए जमीन के अवैध खरीद-फरोख्त के आरोप और फिर आरसीपी के इस्तीफा सौंपने के बाद बिहार की सियासत तेजी से बदल रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है. महंगाई पर किए तेजस्वी के प्रतिरोध मार्च के सवाल पर ललन सिंह ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए महंगाई की बात कही. दूसरी तरफ माना जा रहा है कि ललन सिंह ने आरसीपी के बहाने बीजेपी को बड़ा संदेश दिया है. यह देखने वाली बात होगी कि क्या बिहार की सियासत में जल्द कोई बड़ा बदलाव दिखाई पड़ता है या नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Nitish Kumar, JDU news, RPN SinghFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 00:06 IST