LIVE: पीएम मोदी पहुंचे गुजरात के जूनागढ़ 3580 करोड़ रुपये की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 3580 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

LIVE: पीएम मोदी पहुंचे गुजरात के जूनागढ़  3580 करोड़ रुपये की दी सौगात
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 3580 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएमओ ने इससे पहले बयान जारी कर बताया था कि प्रधानमंत्री जूनागढ़ में मिसिंग लिंक के निर्माण के साथ ही तटीय राजमार्गों के सुधार की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के पहले चरण में, 13 जिलों में 270 किलोमीटर से अधिक की कुल राजमार्ग लंबाई को कवर किया जाएगा. इसके अलावा नागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए एक गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला भी इसमें शामिल है. पीएमओ ने कहा कि वह पोरबंदर के माधवपुर में स्थित श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखेंगे. वह पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला भी रखेंगे. गिर सोमनाथ में वह दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है. इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन सभी हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat news, PM ModiFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:43 IST