Patna University: 2 साल बाद 19 नवंबर को होगा छात्रसंघ चुनाव कुलपति ने की आधिकारिक घोषणा
Patna University: 2 साल बाद 19 नवंबर को होगा छात्रसंघ चुनाव कुलपति ने की आधिकारिक घोषणा
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिकारिक घोषणा की है. पटना विश्वविद्यालय में साल 2022-23 का चुनाव 19 नवंबर को कराया जाएगा. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. छात्रसंघ चुनाव में यूजी, पीजी तथा वोकेशनल कोर्स के करीब 24 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे
उधव कृष्ण
पटना. पटना विश्वविद्यालय यानी पीयू में छात्रसंघ चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव की तिथि घोषित होते ही इसको लेकर चल रहे अटकलों पर विराम लग गया है. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिकारिक घोषणा की है. पटना विश्वविद्यालय में साल 2022-23 का चुनाव 19 नवंबर को कराया जाएगा. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. छात्रसंघ चुनाव में यूजी, पीजी तथा वोकेशनल कोर्स के करीब 24 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में आखिरी बार छात्रसंघ चुनाव वर्ष 2019 में हुआ था. कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 और 2021 में छात्रसंघ का चुनाव नहीं हो सका था. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है जिसको शांत कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
19 नवंबर को होगा पटना यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन का चुनाव
अधिकारियों ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 19 या 26 नवंबर को करवाने का विचार किया गया था. हालांकि दो तिथि सामने आने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. कुलपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह स्पष्ट किया कि पटना सिटी में 19 नवंबर को छात्रसंघ का चुनाव कराया जाएगा. चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है जिसमें छात्र संघ चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई है.
वहीं, कॉलेज और विभागों से तकरीबन 90 फीसदी वोटर लिस्ट विश्वविद्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है. 19 नवंबर की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी. मतदान के बाद उसी दिन शाम के चार बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी जिसके बाद देर रात तक परिणाम आ जाएंगे.
घोषणा वाले दिन बुलानी पड़ी विशेष पुलिस बल
अगर कहा जाए कि शिक्षा के साथ-साथ पटना यूनिवर्सिटी का विवादों से भी पुराना नाता रहा है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
बता दें कि किसी समय दिग्गज नेता लालू यादव पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे. मंगलवार की शाम छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद हुए बवाल का कारण मिंटो और जैक्सन छात्रावास के छात्रों का आपसी विवाद बतलाया जा रहा है. माहौल बिगाड़ने के लिए उपद्रवियों के द्वारा सुतली बम फोड़ा गया था. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई. हालांकि पुलिस के विशेष बल के आते ही माहौल शांत हो गया.
2019 के छात्रसंघ चुनाव में मनीष यादव रहे थे विजयी
पटना विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 में आखिरी चुनाव कराया गया था जिसके नतीजे में जन अधिकार पार्टी (जाप) और एआईएसएफ के गठबंधन का पलड़ा भारी रहा था. जाप के मनीष यादव को अध्यक्ष पद मिला था. वहीं, छात्र आरजेडी के निशांत को उपाध्यक्ष पद मिला था. महासचिव पद पर एवीबीपी की प्रियंका श्रीवास्तव ने कब्ज़ा जमाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Lalu Yadav, PATNA NEWS, Patna universityFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:41 IST