Nainital: क्‍या आप भी करना चाहते हैं बर्ड वाचिंग नैनीताल की ये जगह हैं मशहूर

Nainital News: नैनीताल जिले की कई जगहों पर बर्ड वाचिंग होती है. देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेशी पर्यटक यहां हिमालय और पहाड़ में पाई जाने वाली सुंदर चिड़ियाओं का दीदार करते हैं.

Nainital: क्‍या आप भी करना चाहते हैं बर्ड वाचिंग नैनीताल की ये जगह हैं मशहूर
हिमांशू जोशी नैनीताल: उत्‍तराखंड का नैनीताल पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां नैनीझील के साथ-साथ कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोग घूम सकते हैं और सुंदर नजारों का दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा सरोवर नगरी में अलग-अलग तरह ही एक्टिविटी भी करने का मौका मिलता है. इन्हीं में से एक है बर्ड वाचिंग, जो नैनीताल जिले के कई जगहों पर होती है. देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेश से भी पर्यटक यहां आकर हिमालय और पहाड़ में पाई जाने वाली सुंदर चिड़ियाओं का दीदार करते हैं. नैनीताल के पंगोट, चाफी और सातताल में बेहद ही सुंदर और अलग अलग प्रजाति की चिड़ियाओं का संसार है. नैनीताल के चाफी में बारो मास चिड़ियाएं देखने को मिलती है. हालांकि इन्हें देखने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जून तक का है, जिनमें अलग अलग किस्म की चिड़ियां देखने का मौका मिलता है. देश विदेश के लोग लेते हैं बर्ड वाचिंग मजा देश की अलग अलग जगहों से लोग यहां आकर बर्ड वाचिंग करते हैं. इसके साथ ही विदेशों से भी लोगों का आना होता है. यहां लोग तरह तरह की बर्ड्स देखने के लिए आते हैं. इनमें सबसे ज्यादा पाई जाने वाली चिड़ियां टॉनीफिश आउल, ब्राउन डिप्पर और क्रेस्टेड किंगफ़िशर हैं. दरअसल टॉनीफिश आउल हिमालयन रीजन में ही सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. मशहूर फोटोग्राफर और बर्ड वॉचर अनूप साह बताते हैं कि उत्तराखंड में लगभग 750 चिड़ियाओं की प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इनमें 250 करीब प्रजातियां नैनीताल में ही देखने को मिल जाएंगी. बर्ड वाचिंग कई स्थानीय लोगों के रोजगार का जरिया भी बन गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 15:45 IST