26/11 खुलासे से घिरा कांग्रेस 26/11 के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई
26/11 खुलासे से घिरा कांग्रेस 26/11 के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई
मुंबई हमलों पर तत्कालीन यूपीए सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की टिप्पणी अब कांग्रेस को मुश्किल में डाल रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री की बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता.इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि 26/11 हमलों के बाद कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी, जो सोनिया गांधी के निर्देश पर हुआ था. उन्होंने कहा कि उस समय मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम को कहा गया था कि पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई न की जाए. मनीष तिवारी ने आगे कहा कि पी चिदंबरम ने बताया था कि यूएस की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कोंडेलिजा राइस ने मनमोहन सिंह और गृह मंत्री को फोन किया था, जिसके कारण पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.