Almora: नंदा देवी मेले की तैयारियां शुरू उत्तराखंड की लोक कला ऐंपण से सज रहा मंदिर

Nanda Devi Mela: नंदा देवी समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि नंदा देवी का मेला सबसे पौराणिक मेला है. इस मेले को करीब 206 साल हो चुके हैं. 

Almora: नंदा देवी मेले की तैयारियां शुरू उत्तराखंड की लोक कला ऐंपण से सज रहा मंदिर
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा अपनी ऐतिहासिक धरोहर से जानी जाती है. यहां के प्राचीन मंदिर आज भी अपना इतिहास बयां करते हैं. उन्हीं में से एक है अल्मोड़ा का प्राचीन नंदा देवी का मंदिर (Nanda Devi Temple Almora), यहां मां नंदा देवी को शैलपुत्री के नाम से भी जाना जाता है. मां नंदा चंद वंश की कुलदेवी हैं. मंदिर परिसर में नंदा देवी के मेले को लेकर तैयारी चल रही है. परिसर को उत्तराखंड की लोक कला ऐंपण से सजाया जा रहा है. नंदा देवी का मेला 1 सितंबर से 7 सितंबर तक होगा. इसको लेकर मंदिर परिसर में इन दिनों तैयारी चल रही है. इस बार श्रद्धालुओं को ऐंपण से सजा हुआ मंदिर देखने को मिलेगा. मंदिर की दीवारों को भीऐंपण से सजाया जा रहा है. कुमाऊंनी पिछोड़े का लुक भी देखने को मिलेगा. मंदिर के बाहर और अंदर रंगोली बनाई गई है. उत्तराखंड की लोक कला ऐंपण और रंगोली को अल्मोड़ा के युवा कलाकारों द्वारा यहां बनाया जा रहा है. नंदा देवी कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि नंदा देवी का मेला सबसे पौराणिक मेला है. इस मेले को करीब 206 साल हो चुके हैं. इस बार के मेले के लिए नंदा देवी मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से इस मेले का आयोजन सांकेतिक रूप से किया गया था, पर इस बार के मेले को धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि नंदा देवी मंदिर को अंदर और बाहर लोक कला ऐंपण और रंगोली से सजाया गया है. इस बार दीवारों पर भी ऐंपण देखने को मिलेगी. इस मेले में अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 10:16 IST