काम की खबर : देहरादून के पीएमएफएमई स्टोर से किसानों-उद्यमियों को राहत ऐसे बदल रही किस्मत
काम की खबर : देहरादून के पीएमएफएमई स्टोर से किसानों-उद्यमियों को राहत ऐसे बदल रही किस्मत
PMFME Store Dehradun:देहरादून में देश का पहला प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन स्टोर (पीएमएफएमई स्टोर) चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार की स्कीम के तहत किसानों और उद्यमियों के उत्पादों को लोगों तक पहुंचाया जाता है.
हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय क्षेत्र हो या मैदानी इलाका यहां खेती करने वाले किसान और लघु उद्योग करने वाले उद्यमियों का आधुनिक बाजार से जुड़ना मुश्किल होता है, लेकिन देहरादून में देश का पहला प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन स्टोर यानी पीएमएफएमई स्टोर चलाया जा रहा है, जो किसानों को मॉर्डन मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है.
देहरादून के पीएमएफएमई स्टोर के इंचार्ज/संचालक राजन कौल ने बताया कि केंद्र सरकार की स्कीम के तहत किसानों और उद्यमियों के उत्पादों को लोगों तक पहुंचाया जाता है. इसके साथ ही कुछ किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. हर हफ्ते ऑनलाइन माध्यम से किसानों और उद्यमियों की परेशानियों को सुनकर उन्हें सुलझाने का प्रयास और बेहतर काम के प्रयास किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड का कोई भी किसान या उद्यमी हम से सम्पर्क कर इस योजना का लाभ ले सकता है.
लैंसडाउन के द्वारीखाल के उद्यमी सुनील दत्त कोठारी कंडारी यानी बिच्छू घास की चाय का उत्पादन करते हैं, जिसे देहरादून के पीएमएफएमई में बेचा जाता है. उन्होंने कहा कि छोटे और मझोले उद्यमियों के लिए यह एक बेहतर प्रयास है. उन्होंने यह भी कहा है कि पहले किसानों और उद्यमियों को मार्केटिंग प्लेटफार्म नहीं मिल पाया था. किसान उत्पादन करना तो जानते हैं, लेकिन बाजार में कैसे पेश करना है और क्या बाजार की डिमांड चल रही है यह हमें जानकारी नहीं होती है. केंद्र सरकार की इस पहल से सभी लोग आगे बढ़ रहे हैं.
कोटद्वार के किसान बीडीएस नेगी ने इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाले इस प्लेटफार्म के लिए सरकार का आभार जताया है. उनका कहना है कि पीएमएफएमई उनकी सरसों और तेल को उचित दाम मिल रहा है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए इस https://shm.uk.gov.in/pages/display/207-pmfme लिंक पर क्लिक करें.
पहाड़ी उत्पादों के लिए कैसे पहुंचे इस स्टोर
देहरादून के राजपुर स्थित पीएमएफएमई स्टोर से आप शुद्ध और पहाड़ी उत्पाद खरीद सकते हैं, जिनमें शुद्ध सरसों का तेल, घी, शहद, पहाड़ी उत्पाद, कई तरह के मशरूम आदि कई उत्पाद उपलब्ध हैं. वहीं, इस स्टोर का नंबर 075794 17543 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 10:02 IST