कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक और यात्रा साइकिल से देश नापने निकली 8 साल की रावी

Haryana Girl Cycle Yatra: कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच चल रही एक राजनीतिक पदयात्रा के बीच एक और यात्रा चर्चा में है. हरियाणा की रहने वाली आठ साल की बच्ची रावी ने कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर साइकिल से तय करने की ठानी है. यात्रा का मकसद है बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना. इस यात्रा में बच्ची का साथ दे रहे हैं उसके पिता सिमरनजीत सिंह.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक और यात्रा साइकिल से देश नापने निकली 8 साल की रावी
अंबाला. पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इस कहावत को चरितार्थ कर रही है पटियाला की 8 साल की रावी. एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद अब रावी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से सफर कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. इस महत्वपूर्ण यात्रा में उसकी प्रेरणा हैं उसके पिता. पिता सिमरनजीत सिंहके प्रोत्साहन पर रावी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए लगभग 3000 किलोमीटर साइकिल चलाएगी. आठ साल की नन्हीं रावी साइक्लिंग में कई किलोमीटर की दूरी तय करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. वहीं अब ये बच्ची कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल पर तय कर रही है. अपनी साइकल यात्रा के दौरान बीते दिनों अंबाला पहुंची रावी ने मीडिया से बात की. रावी ने बताया कि उसकी हिम्मत और इस कामयाबी के पीछे उसके पिता का हाथ है. तमाम मुश्किलों के बावजूद रावी साइकिल यात्रा का यह कीर्तिमान बनाना चाहती है. उसने बताया कि रास्ते में कई बार चोट लगी, लेकिन वह डगमगाई नहीं. आपके शहर से (अंबाला) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अंबाला अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार फरीदाबाद पार्क ब्लाइंड मर्डर केसः रेप के बाद की गई थी महिला की हत्या, नेपाल बॉर्डर से आरोपी गिरफ्तार हरियाणाः अरावली के जंगलों में दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते समय सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरा युवक, मौत हरियाणाः ड्राइवर के नाम पर कंपनी बनाई, शराब कारोबारी ने 110 करोड़ का कारोबार किया, अब जान का खतरा हरियाणाः मां के साथ रोड क्रॉस कर रहा 7 साल का बच्चा बस की चपेट में आय़ा, PGI रेफर हरियाणाः रगड़ा ना लगाने की रिश्वत 6 लाख रुपये! हेड कॉन्स्टेबल का बिचौलिया रिश्वत लेते गिरफ्तार PGT Teachers Recruitment 2022: सरकारी टीचर बनने के लिए आज से करें आवेदन, 4476 पद हैं खाली VIDEO: मैंने 24 साल पहले T-20 क्रिकेट की शुरुआत की थी, ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम का दावा फरीदाबाद: सेल्फी लेने के चक्कर में 200 मीटर खाई में गिरा युवक, घंटों बाद बाहर निकाल शव हरियाणा के गोहाना में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत HPSC Recruitment 2022: पंचायत विभाग में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, होगी अच्छी सैलरी हरियाणाः ईको वैन और कैंटर में टक्कर, 3 साधुओं सहित 6 लोग घायल हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अंबाला अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार चार साल की उम्र से कर रही साइक्लिंग रावी के पिता सिमरनजीत सिंह का कहना है कि पिछले लगभग चार साल से उनकी बेटी साइक्लिंग कर रही है. सिमरनजीत ने कहा कि वे सभी माता-पिता से यह कहना चाहते हैं कि अपने बच्चों को स्पोर्ट्स की तरफ जरूर भेजें. आपके बच्चे जो करना चाहते हैं, उनका खुलकर सपोर्ट करें. गौरतलब है कि खेल के क्षेत्र में बीते कुछ वर्षें में भारतीय खिलाड़ियों ने खासा दम दिखाया है. टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक विजेता रहे तो कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, बैडिमंटन, हॉकी में भी भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल की चमक हासिल की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ambala news, Cycle GirlFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 13:32 IST