समस्याओं से परेशान सोसाइटी निवासियों का फूटा गुस्सा
समस्याओं से परेशान सोसाइटी निवासियों का फूटा गुस्सा
सोसाइटी के रहने वाले अभिषेक ने बताया कि यहां पर लिफ्ट में आए दिन दुर्घटनाएं होती है. यहां पर अग्निशमन के सही उपकरण भी नहीं लगे, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम नहीं है, और ना ही असेंबली एरिया, स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म, यह सब कुछ भी नहीं चलता. आग लगने की स्थिति में रास्ता ढूंढने के लिए जरूरी फायर पाथ मार्किंग भी नहीं है.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अजनारा होम्स के निवासियों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए है. इस दौरान सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने बिल्डर और मेंटेनेंस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. हाथों में पोस्टर लेकर सोसाइटी के अंदर पैदल मार्च कर नारेबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि बिल्डर के द्वारा पूरे पैसे ले लिए गए. लेकिन उनके काम अभी तक अधूरे पड़े हुए है.
प्रदर्शन में शामिल दीपांकर कुमार ने कहा कि बिल्डर की तरफ से मेंटेनेंस कई सालों से पूरे एरिया से लिया जा रहा है. जबकि, अभी तक आधा से अधिक एरिया बना ही नहीं है. या अभी तक अतिक्रमित ही है. बिल्डर स्टोर के रूप में है. इस पर बिल्डर की तरफ से दोगुना मेंटेनेंस चार्ज लिया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि 1 साल पहले एनपीसीएल की तरफ से आदेश दिया गया था. आदेश के बाद पुलिस के सामने भी बिल्डर ने इस बात को बोला था कि मेंटेनेंस और इलेक्ट्रिसिटी का अलग सिस्टम है. इलेक्ट्रिसिटी मीटर से मेंटेनेंस नहीं लिया जा सकता है. लेकिन अभी तक बिजली और मेंटेनेंस एक ही सिस्टम रीचार्ज होते हैं और जबरदस्ती उसे क्षेत्र का भी मेंटेनेंस लिया जाता है. जहां लगभग 600 लोग रजिस्ट्री की बाट जोह रहे है.
पार्किंग के लिए रोजाना लड़ाई
सोसाइटी के रहने वाले अभिषेक ने बताया कि यहां पर लिफ्ट में आए दिन दुर्घटनाएं होती है. यहां पर अग्निशमन के सही उपकरण भी नहीं लगे, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम नहीं है, और ना ही असेंबली एरिया, स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म, यह सब कुछ भी नहीं चलता. आग लगने की स्थिति में रास्ता ढूंढने के लिए जरूरी फायर पाथ मार्किंग भी नहीं है. आगे लोगों ने बताया पार्किंग के लिए रोजाना लड़ाई होती है. क्योंकि अभी तक बिल्डर ने प्लेसमेंट का काम ही पूरा नहीं किया. अभी तक क्लब का काम पूरा नहीं हुआ है. जिम बिना इंस्ट्रक्टर से चलता है. सोसाइटी में पर्याप्त गार्ड नहीं है ना ही सीसीटीवी है. यहां पर कुत्तों का झुंड कई बार जानलेवा हमला कर चुका है. बेसमेंट में नेटवर्क तक नहीं आता.
बिल्डर नहीं उठाते फोन
सोसाइटी के रहने वाले प्रशांत शुक्ला ने बताया कि बिल्डर का ट्रैक रिकॉर्ड ही खराब है. ली गार्डन, सहित सभी प्रोजेक्ट में काम अधूरा छोड़कर बिल्डर भाग रहा है. आगे कहा एक एनसीएलटी की आड़ में बाकी प्रोजेक्ट पर ताला लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर बिल्डर पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. इन समस्याओं को लेकर अजनारा होम्स सोसायटी के बिल्डर से बातचीत करने का प्रयास किया गया. लेकिन बिल्डर ने फोन नहीं उठाया.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed