इनकी ऐसी हार होगी जो दुनिया देखेगी पीएम मोदी ने गिनाई इंडी अलायंस की 3 बुराई

घोर कम्युनल...घोर जातिवादी..घोर परिवारवादी... करार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया अलायंस के नेताओं पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने जातिवाद की आग लगाकर पिछड़ों का हक मारा है. ऐसे लोग देश का खजाना लूट सकते हैं देश को आगे नहीं ले जा सकते.

इनकी ऐसी हार होगी जो दुनिया देखेगी पीएम मोदी ने गिनाई इंडी अलायंस की 3 बुराई
सीवान. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के गोरया कोठी विधानसभा के आज्ञा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. बड़ी संख्या में उन्हें सुनने पहुंचे लोगों के बीच पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए आतुर रहे. एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस के नेताओं पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. जैसे-जैसे 4 जून पास आ रही है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियों और बद्दुआओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस वालों की हार ऐसी होगी कि पूरी दुनिया देखेगी. पीएम मोदी ने इंडी अलायंस के नेताओं पर प्रहार करते हुे कहा, इंडी गठबंधन का मंच, राजनीतिक मंच नहीं, लाखों-करोड़ के घोटालेबाजों का सम्मेलन लगता है. इनके मंच पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं. जब ये इकट्ठा होते हैं, तब इनमें तीन बुराइयां साफ नजर आती हैं- घोर कम्युनल हैं, घोर जातिवादी हैं और घोर परिवारवादी हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, इंडी अलायंस वाले  शत प्रतिशत सांप्रदायिक, शत प्रतिशत जातिवादी और शत प्रतिशत परिवारवादी है. ये वो हैं जिनकी अगुवाई में देश सांप्रदायिकता की आग में जले. ये वो लोग हैं जिन्होंने जातिवाद की आग लगाकर पिछड़ों का हक मारा है. ऐसे लोग देश का खजाना लूट सकते हैं देश को आगे नहीं ले जा सकते. मोदी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. इंडी गठबंधन वाले साठ सालों में ऐसा क्यों नहीं कर पाए. प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता. जब डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं, तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठ गया था. जिन्होंने बिहार को जंगलराज दिया, नौजवानों को पलायन दिया, परिवारों को गरीबी दी. जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा, तड़पाया, माताओं-बहनों का जीवन बर्बाद ​किया. जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है। इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है, लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा. पीएम मोदी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए सीवान की धरती को मेधा की धरती बताया और कांग्रेस और राजद पर इस धरती को बदनाम करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. पीएम मोदी ने कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है. महाराजगंज, बिहार में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है. मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है. प्रधानमंत्री ने कहा, कल ही पांचवें चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था. इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल, जो पांचवां चरण हुआ है, उसमें इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. इस चुनाव में इन लोगों (इंडी गठबंधन) के पास मोदी को गाली देने के सिवाय कोई और मुद्दा नहीं है. पीएम मोदी ने कहा, कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे, कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे. कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं. अरे इंडी वालों! आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता. इंडी वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो, लेकिन देश के दिल में मोदी है. Tags: Pm narendra modi, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed