विराट कोहली का जिम ब्रांड यहां होगा लॉन्च हाईटेक सामानों का होगा इस्तेमाल

Vault by Virat Kohli: यूपी के गोरखपुर में भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली का प्रसिद्ध जिम ब्रांड ‘वॉल्ट बाई विराट कोहली’शहर में अपनी नई शाखा खोलने जा रहा है. यह जिम सप्ताह के सातों दिन, 19 घंटे तक खुला रहेगा. यहां पर मेंबर्स के लिए हेल्थ कैफे, टीम वर्कआउट, ऐप असिस्टेंस, वाईफाई, प्राइवेट रेस्टरूम और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी होंगी.

विराट कोहली का जिम ब्रांड यहां होगा लॉन्च हाईटेक सामानों का होगा इस्तेमाल
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में फिटनेस प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. इस अक्टूबर माह में इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली का प्रसिद्ध जिम ब्रांड ‘वॉल्ट बाई विराट कोहली’ शहर में अपनी नई शाखा खोलने जा रहा है. फिजिकल और मेंटल फिटनेस का नया सेंटर यह जिम सिर्फ वर्कआउट का स्थान नहीं, बल्कि पूरे हेल्थ और वेलनेस के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन साबित होगा. 5000 स्क्वायर फीट में फैला यह जिम अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. उत्तर प्रदेश में यह पहला वॉल्ट जिम होगा, जो फिटनेस के प्रति जागरूक लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. विश्व स्तरीय सुविधाएं और विशेषज्ञ ट्रेनर्स इस जिम में जर्मनी से मंगाए गए हाई-टेक इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल होगा, जो वर्ल्ड क्लास फिटनेस अनुभव प्रदान करेंगे. यहां महिला और पुरुष दोनों के लिए एक्सपर्ट ट्रेनर्स उपलब्ध होंगे, जो न केवल फिजिकल फिटनेस बल्कि मेंटल वेलनेस के लिए भी मार्गदर्शन करेंगे. वॉल्ट जिम में होलिस्टिक वेलनेस, फिटनेस थेरेपी, रिकवरी रूम, न्यूट्रिशन काउंसलिंग और किड्स फिटनेस जैसी एडवांस्ड सुविधाएं मिलेंगी. सातों दिन खुलेगा जिम यह जिम सप्ताह के सातों दिन 19 घंटे तक खुला रहेगा. यहां पर मेंबर्स के लिए हेल्थ कैफे, टीम वर्कआउट, ऐप असिस्टेंस, वाईफाई, प्राइवेट रेस्टरूम और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी होंगी. जिम के मालिक शुभम बथवाल ने बताया कि, जो सदस्य सालाना मेंबरशिप लेंगे, उन्हें देशभर के किसी भी वॉल्ट जिम का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. गोरखपुर में फिटनेस और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) के वाइस प्रेसिडेंट आनंद वर्द्धन ने बताया कि इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब सिर्फ वाटर स्पोर्ट्स ही नहीं, बल्कि अन्य स्पोर्ट्स और फिटनेस एक्टिविटीज भी जोड़ी जा रही हैं. विराट कोहली का यह जिम गोरखपुरवासियों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करेगा और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देगा. गोरखपुर अब न केवल पर्यटन का केंद्र बन रहा है, बल्कि एक आधुनिक शहर के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत कर रहा है. Tags: Business news, Gorakhpur news, Local18, Virat KohliFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed