बस खाई में गिरने से मिला जीवनदान आतंकवादी बरसा रहे थे लगातार गोलियां चश्मदीद

Terrorist Attack in Jammu: घायल प्रदीप बताते हैं कि अगर उस दौरान बस खाई में नहीं गिरती, तो शायद किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बचती. क्योंकि, आतंकियों द्वारा लगातार गोलियां बरसाई जा रही थी. उन गोलियों का शिकार बस में बैठे सभी यात्री हो जाते. उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी की कृपा से ही इतनी ऊंची खाई से गिरने के बावजूद भी काफी लोगों की जान बच गई.

बस खाई में गिरने से मिला जीवनदान आतंकवादी बरसा रहे थे लगातार गोलियां चश्मदीद
मेरठ /विशाल भटनागर: फिल्मों में कई बार देखा होगा, जब आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं. तो वह बच्चों और बुजुर्गों तक पर भी रहम नहीं करते. लेकिन, जब यह घटना सामने हुई तो रुह कांप गई. यह बात लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना में शिकार हुए मेरठ वासियों ने कही. जम्मू हादसे में घायल हुए मेरठ वासियों को प्रशासन ने शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां मरीजों को बेहतर चिकित्साएं सेवा उपलब्ध कराई जा रही हैं. घटना में घायल पवन बताते हैं कि जब जम्मूदीप से मां वैष्णो देवी की यात्रा करते हुए वापस आ रहे थे. तभी अचानक से आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग कर दी. इसमें ड्राइवर सबसे पहले घायल हुआ. लेकिन फिर भी ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए लोगों की जान बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन, जिस तरीके से आतंकवादी द्वारा फायरिंग की जा रही थी. उससे बस खाई में गिर गई. उसके बावजूद भी आतंकवादियों को रहम नहीं आया. वह लगातार गोलियां बरसा रहे थे. खाई में बस गिरने से बची जान घायल प्रदीप बताते हैं कि अगर उस दौरान बस खाई में नहीं गिरती, तो शायद किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बचती. क्योंकि, आतंकियों द्वारा लगातार गोलियां बरसाई जा रही थी. उन गोलियों का शिकार बस में बैठे सभी यात्री हो जाते. उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी की कृपा से ही इतनी ऊंची खाई से गिरने के बावजूद भी काफी लोगों की जान बच गई. उन्होंने बताया कि बस के अंदर छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सहित 46 यात्री थे. आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करे सरकार तरुण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि जिस तरीके से पुलवामा अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. ऐसे में अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार को निरंतर इसी तरह की कार्रवाई करते रहना चाहिए. क्योंकि, यह आतंकवादी इतने क्रूर होते हैं. यह किसी पर रहम नहीं करते. उन्होंने बताया कि अगर आसपास के लोगों द्वारा उनकी मदद तो नहीं की जाती. तो अन्य लोगों के लिए भी विपरीत परिस्थितियों हो जाती. क्योंकि आसपास के लोगों द्वारा ही एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस, भारतीय सेना एंबुलेंस लेकर पहुंची. सभी लोगों को पास के ही अस्पताल में उपचार दिलाया गया. आतंकवादी हमले में मेरठ के तीन लोग घायल वहीं मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों मरीजों के हालात बेहतर है. जल्द ही इनमें से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. साथ ही दोनों अन्य मरीजों को भी बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना में मेरठ के तरुण कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार भी घायल हो गए थे. इनका उपचार मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. Tags: Jammu kashmir latest news, Jammu Kashmir Terrorist, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed