अब आसान नहीं होगा इस देश में जाकर पढ़ना घटेगी छात्रों की संख्या
अब आसान नहीं होगा इस देश में जाकर पढ़ना घटेगी छात्रों की संख्या
Study in Australia: अगर आपने भी ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने का सपना देखा है, तो यह खबर आपको थोड़ी निराश कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने यहां विदेशी छात्रों की संख्या में कमी लाने के लिए कई फैसले लिए हैं.
Study in Australia: ऑस्ट्रेलिया ने अब अपने यहां दूसरे देशों के छात्रों की संख्या सीमित करने का निर्णय लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने देश में आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या घटाकर 3.75 लाख कर दी है. इसका मतलब है कि अब ऑस्ट्रेलिया में इतने ही विदेशी छात्र पढ़ाई करने आ सकेंगे और उन्हें स्टूडेंट वीजा दिया जा सकेगा. हालांकि, वर्ष 2022 में ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देशों से आने वाले छात्रों की संख्या 5.10 लाख थी, लेकिन अब इसे घटाने का फैसला लिया गया है. द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में 30 जून 2023 तक 5 लाख 77 हजार युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट वीजा जारी किए गए थे. इसके अलावा, मार्च में ऑस्ट्रेलिया की इमिग्रेशन को लेकर जो डेटा जारी किया गया था, उसके मुताबिक इमिग्रेशन दर में 60% का इजाफा हुआ था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
क्या होगा भारत पर असर?
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों की संख्या कम करने के फैसले का असर भारत पर भी पड़ेगा. दरअसल, काफी संख्या में भारतीय छात्र भी आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाते हैं. एक अनुमान के अनुसार, भारत के लगभग 1.22 लाख छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ते हैं. यहां अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों के छात्र भी पढ़ने आते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इन देशों के बाद सबसे अधिक छात्र भारत के ही हैं. बताया जा रहा है कि इस फैसले का असर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने जाने की तैयारी कर रहे छात्रों पर पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, अब ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज में देश और राज्यों के आधार पर कोटे का निर्धारण भी किया जाएगा.
UP Police Bharti 2024: कितनी होनी चाहिए OBC, ST, SC उम्मीदवारों की हाईट, सीने की चौड़ाई?
वीजा शुल्क भी बढ़ेगा
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों के लिए वीजा फीस भी बढ़ाई जाएगी. अभी यहां छात्रों के लिए 710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर वीजा फीस है, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया गया है. इससे भी यहां आने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी.
हाय रे सरकारी नौकरी! पद 17 हजार, दावेदार 30 लाख, कहां से आए सबसे अधिक आवेदन?
Tags: Australia news, Education, Education newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed