सावधान! त्यौहारी सीजन में बढ़ जाती है ऑनलाइन ठगी ऐसे करें बचाव जानें सलाह
सावधान! त्यौहारी सीजन में बढ़ जाती है ऑनलाइन ठगी ऐसे करें बचाव जानें सलाह
त्योहारों के समय साइबर फ्रॉड सक्रिय हो जाते हैं. इस समय आपको ऑनलाइन सेल, आकर्षित फेस्टिव ऑफर आदि का लालच दे कर साइबर ठग आपके साथ बड़ा स्कैम कर सकते हैं. इनसे बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है.
विशाल झा /गाज़ियाबाद : आजकल ऑनलाइन खरीदी का चलन काफी बढ़ गया है. जिसके कारण ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी काफी तेजी देखी जा रही है. त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में साइबर ठग आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग में जरा सी चूक भारी पड़ जाती है. साइबर अपराधी उनको बड़ी चपत लगा लेते हैं.
मुख्य रुप से साइबर ठगी फर्ज़ी एडवाइजरी कंपनी बन, शादी के नाम पर, केवायसी अपडेट, जीरो इंट्रेस्ट लोन, ऑनलाइन सेल, एक्सचेंज ऑफर आदि के नाम पर लिंक भेज कर की जाती है. साइबर ठगी से बचाव पर हमने बात की साइबर एक्सपर्ट प्रथम चौधरी से.
सरकारी वेबसाइट की पहचान
कई बार सरकार की तरफ से वेरिफिकेशन, केवाईसी अपडेट (KYC ) आदि के मैसेज फोन पर आते हैं, अब चूंकि वो सरकारी मैसेज जैसा लगता है, तो व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके अपनी सारी डिटेल भी वहां लिखवा देते हैं. लेकिन सरकारी वेबसाइट को पहचानने का सबसे सरल तरीका है लास्ट में वेबसाइट यूआरएल (URL ) को चेक करना. जो वाकई सरकारी वेबसाइट होगी उसमें अंतिम में Gov. In लगा होगा. जैसे (https://ncrb.gov. in ) ये एनसीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट है, जहां पर सभी प्रकार के क्राइम का डेटा उपलब्ध होता है. इसके अंतिम में भी ( gov.in ) लगा हुआ है.अगर आप फिर भी साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो नेशनल साइबर क्राइम नंबर (1930) पर कॉल करके अपनी ठगी की सूचना जरूर दें, ताकि समय रहते एक्शन लिया जा सके.
2 फार्मूला से बचेगा आपका खाता
आपके पास दो मोबाइल नंबर, दो बैंक अकाउंट और दो मोबाइल रखने चाहिए. एक प्राइवेट और एक पब्लिक. क्योंकि सबसे पहले हमारा फोन नंबर ही लोगों तक पहुंचता है और अगर आपका वही फोन बैंक से लिंक है तो मुसीबत बढ़ जाती है. फोन का नया एप्लीकेशन हो या किसी भी ऑनलाइन सेल में रजिस्ट्रेशन सभी में केवल अपने पब्लिक नंबर को डालें और प्राइवेट नंबर गुप्त रखें.
फेस्टिव सीजन में किसी भी लिंक को खोलने से पहले दो बार सोच लें और अनजान नंबर या ऐसे नंबर जो आपके पास सेव नहीं हैं, उनके द्वारा मैसेज को नजरअंदाज करें.
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed