बेटियों में कुश्ती का बढ़ता क्रेज अच्छे-अच्छे पहलवानों को कर रहीं चित
बेटियों में कुश्ती का बढ़ता क्रेज अच्छे-अच्छे पहलवानों को कर रहीं चित
एक दौर ऐसा था कि जब कुश्ती के क्षेत्र में माता-पिता बेटियों को भेजने से भी बचते थे लेकिन जब सिसौली गांव की रहने वाली अलका तोमर ने कुश्ती सिखाते हुए एशियाई गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल लाकर भारत का नाम रोशन किया, उसके बाद से सिसौली ही नहीं बल्कि मेरठ के आसपास की बेटियां भी कुश्ती के प्रति रुचि दिखाने लगीं.
मेरठ. भले ही कुश्ती के क्षेत्र में हरियाणा विशेष पहचान रखता हो लेकिन बदलते परिवेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियां देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी परचम लहरा रही हैं. जहां कभी मेरठ में बेटियों को कुश्ती के क्षेत्र में भेजने के लिए माता-पिता मना करते थे, उसी क्षेत्र में अर्जुन अवॉर्डी अलका तोमर के बाद से बेटियों में कुश्ती के प्रति काफी क्रेज बढ़ गया है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित रुस्तम-ए-जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में आपको सुबह-शाम बेटियां कुश्ती की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देंगी. उनका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर भारत का नाम रोशन करने का है.
रुस्तम-ए-जमा दारा कुश्ती स्टेडियम में प्रतिदिन पहलवानों को कुश्ती के दांवपेंच सिखाने वाले कुश्ती कोच डॉ जबर सिंह सोम ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि अगर इस स्टेडियम में गद्दे पर प्रैक्टिस करने वाली पहलवान बेटियों की बात की जाए, तो 25 ऐसी बेटियां हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर परफॉर्म कर देश का नाम रोशन किया है. एक दौर ऐसा था कि जब कुश्ती के क्षेत्र में माता-पिता बेटियों को भेजने से भी बचते थे लेकिन जब सिसौली गांव की रहने वाली अलका तोमर ने कुश्ती सिखाते हुए एशियाई गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल लाकर भारत का नाम रोशन किया, उसके बाद से सिसौली ही नहीं बल्कि मेरठ के आसपास की बेटियां भी कुश्ती के प्रति रुचि दिखाने लगीं.
अलका दीदी की तरह लहराना है परचम
कुश्ती सीख रही महिला पहलवान सृष्टि तोमर ने कहा कि वह स्टेट लेवल पर कई मेडल हासिल कर चुकी हैं. उनका सपना है कि जिस तरह से अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अलका तोमर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गर्व के साथ रोशन किया है, वह भी दुनिया में भारत का परचम लहरा सकें. महिला पहलवान दीपांशी सोम ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेहतर कर सकती हैं. वह भी कुश्ती में भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं.
Tags: Indian Wrestler, Local18, Meerut news, UP news, Women wrestlersFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed