यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: ऐसे करें तैयारी एग्जाम में मिलेगी कामयाबी
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: ऐसे करें तैयारी एग्जाम में मिलेगी कामयाबी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है, जिसके मुताबिक अब परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास अब बेहद कम समय बचा है.
आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है, जिसके मुताबिक अब परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास अब बेहद कम समय बचा है. जो अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए यह खबर बेहद अहम है. इस खबर के जरिए अभ्यर्थी जान पाएंगे कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को पास करने के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखें.
आगरा ताज सुरक्षा में तैनात एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि अब अभ्यर्थियों के पास ज्यादा वक्त नहीं है. फिजिकल से ज्यादा रिटेन एग्जाम पर ध्यान देने की जरूरत है. किसी भी परीक्षा में रिवीजन का बड़ा रोल होता है. ऐसे में अगर आप भी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो रिवीजन पर ध्यान दें. प्रत्येक हफ्ते में दो दिन रिवीजन के लिए समय निकालें. सभी तैयार कर लिए गए विषय का एक-एक करके रिवीजन कर लें.
एग्जाम के पैटर्न को भली भांति जान लें
किसी भी एग्जाम को देने से पहले उस एग्जाम के पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में जानना बहुत जरुरी है, जिससे एग्जाम में आए सवालों को हल करने में आसान होगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम में चार विषय शामिल हैं, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता, और मानसिक योग्यता, आईक्यू और तर्क क्षमता से सवाल पूछे जाते हैं. इस एग्जाम में चयनित होने के लिए इन सभी विषयों के सवालों को हल करना होता है.
ऑनलाइन यूट्यूब चैनल का ले सहारा
पहले की तुलना में अब किसी भी परीक्षा की तैयारी करना बेहद आसान हो गया है. टेक्नोलॉजी का छात्र भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपी पुलिस एग्जाम के लिए अब कई सारे फेमस यूट्यूब चैनल हैं. जो की फ्री में अच्छे से एग्जाम की तैयारी कराते हैं. आप इस एग्जाम की तैयारी के लिए यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते हैं. इंटरनेट पर कई यूट्यूब चैनल है जो मैथ और रिजनिंग की अच्छी शार्ट ट्रिक के साथ तैयारी कराते हैं.
दिमाग का रखें बेहद ख्याल
पिछली परीक्षा किन्हीं कारणों से रद्द कर दी गई थी .इसको एडवांटेज के तौर पर लेने की जरूरत है. अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का अतिरिक्त समय मिला है. इसका भरपूर लाभ उठाएं .किसी भी तरह का स्ट्रेस लेने की आवश्यकता नहीं है. एग्जाम की तैयारी के दौरान फिजिकल हेल्थ से ज्यादा मेंटल हेल्थ का ज्यादा ध्यान रखना है. लोड लेकर पढ़ाई ना करें .फोकस के साथ पढ़ाई करें. बीच-बीच में रिवीजन के लिए समय जरूर निकालते रहे. अगर आप इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे.
Tags: Education, Local18, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 11:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed