रैपिड रेल से सफर करने वालों को खास सुविधा घर के करीब से मिलेगी बस

रैपिड रेल से सफर करने वालों को स्‍टेशन तक निजी वाहन से जाने की जरूरत नहीं होगी. घर के करीब से बसों की सुविधा उपलब्‍ध होगी. अभी ये सुविधा गाज़ियाबाद के 7 अलग-अलग मार्गों के लिए उपलब्ध होंगी.

रैपिड रेल से सफर करने वालों को खास सुविधा घर के करीब से मिलेगी बस
गाजियाबाद. रैपिड रेल से सफर करने वालों को स्‍टेशन तक निजी वाहन से जाने की जरूरत नहीं होगी. घर के करीब से बसों की सुविधा उपलब्‍ध होगी. गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर गाजियाबाद के सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक बस सेवा उपलब्ध कराई है. इसके लिए आरआरटीएस स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वारों के पास ही इन इलैक्ट्रिक बसों के लिए बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं. आरआरटीएस स्टेशनों के पास निर्धारित स्टॉप पर ये बस सेवाएं उपलब्ध होंगी. अभी ये सुविधा गाज़ियाबाद के 7 अलग-अलग मार्गों के लिए उपलब्ध होंगी. लगभग 50 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं. यात्री ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल ऐप और आधिकारिक आरआरटीएस वेबसाइट (rrts.co.in) के माध्यम से इन इलेक्ट्रिक बसों के रूट्स और टाइम टेबल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. अभी मौजूदा समय साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों से इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. इसके साथ ही मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों को भी इन सिटी बसों से जोड़ने के लिए बातचीत चल रही है. इन बसों के उपयोग से मंडोला, लोनी, दादरी और मसूरी आदि क्षेत्रों के निवासी अपने निकटतम आरआरटीएस स्टेशन तक पहुंचकर दिल्ली और मेरठ तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकते हैं. Tags: Ghaziabad News, Local trainFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 18:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed