सब्जी के लिए इस गांव की है अलग पहचान यहां हर दिन सुबह लगती है मंडी

महाराजगंज. अपने कृषि उत्पादन और उपजाऊ जमीन के लिए उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला जाना जाता है. यहां पर ज्यादातर लोग धान, गेंहू और गन्ना की खेती करते हैं. जिले में अलग-अलग क्षेत्र में सब्जी की खेती भी की जाती है. हालांकि छोटे-छोटे एरिया में सब्जियों की खेती होती है. जिले का एक गांव ऐसा है जहां 250 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर सब्जियां उगाई जा रही है. इस गांव की खास बात है कि यहां पर रहने वाले ज्यादातर लोग सब्जी की खेती करते हैं.

सब्जी के लिए इस गांव की है अलग पहचान यहां हर दिन सुबह लगती है मंडी