126 साल पुरानी है ये नर्सरी मिलेंगे जड़ी-बूटी से लेकर मालामाल बनाने वाले पौधे

Bagpat News: बागपत के किसान जुनैद फरीदी ने अपने खेतों में एक अनोखी नर्सरी बनाई है, जहां फल, सब्जी और औषधि के पौधे उगाए जाते हैं.

126 साल पुरानी है ये नर्सरी मिलेंगे जड़ी-बूटी से लेकर मालामाल बनाने वाले पौधे
बागपत: उत्तरप्रदेश के बागपत के किसान जुनैद फरीदी ने अपने खेतों में ऐसी नर्सरी बनाई है, जिसमें फल, सब्जी और औषधि के कई पौधे लगाए गए हैं. वातावरण के अनुकूल होने वाले सभी पौधे इसमें लगाए गए हैं. वहीं, कुछ पौधे ऐसे हैं जिनके लिए ग्रीन हाउस के माध्यम से वातावरण बनाकर उन्हें उगाया जा रहा है. किसान का सपना है कि लोगों तक अच्छी फल-सब्जी पहुंचे, जिससे सभी लोग स्वस्थ रह सकें. इस नर्सरी के माध्यम से किसान को अच्छा मुनाफा भी होता है. नर्सरी की पारंपरिक विरासत रटौल कस्बे के रहने वाले किसान जुनैद फरीदी अपनी पूरी जमीन पर नर्सरी बनाकर पौधे उगा रहे हैं. उनका परिवार पिछले करीब 126 साल से नर्सरी का कार्य कर रहा है, लेकिन नर्सरी के घटते दायरे को देखते हुए उन्होंने खुद ही पौधे उगाना शुरू किया. इस नर्सरी में प्रत्येक फल, सब्जी और औषधि का पौधा मौजूद है, जो देश में उगाया जा सकता है. कुछ पौधे ऐसे हैं, जो पहाड़ी क्षेत्र में होते हैं. उनके लिए ऐसा ही वातावरण तैयार किया गया है. Local 18 से बात करते हुए किसान जुनैद फरीदी ने बताया कि उनका सपना है कि वह लोगों तक अच्छी नस्ल के सब्जी के पौधे पहुंचाना चाहते हैं, जिससे लोग स्वस्थ रह सकें. इससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी होता है. किसान इस सब्जी की करें खेती, कम लागत में होगी छप्परफाड़ कमाई, बन जाएंगे मालामाल, जबरदस्त है डिमांड जड़ी-बूटियों की उपलब्धता इस नर्सरी में जड़ी-बूटियां भी उपलब्ध हैं. सुबह के समय गांव वाले इस नर्सरी में घूमने के लिए आते हैं. इस नर्सरी में कई पुरानी जड़ी-बूटियां मिलती हैं, जिनके बारे में जानने के लिए लोग यहां आते हैं. फल और सब्जी के पौधे यहां से लेकर जाते हैं. औषधीय पौधे भी लोग यहां से ले जाते हैं. किसान का कहना है कि वह चाहते हैं कि सभी व्यक्ति अपने घर और किचन गार्डन में सब्जी उगाएं और फल के पौधे भी अपने आंगन में लगाएं. आसपास में यह सबसे हाईटेक नर्सरी मानी जाती है. यहां लोग अपनी मनपसंद के पौधे खरीदने आते हैं. Tags: Baghpat news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed