तिरुपति लड्डू विवाद पर विश्व हिंदू सेना का ऐलान लोगों का होगा शुद्धिकरण
तिरुपति लड्डू विवाद पर विश्व हिंदू सेना का ऐलान लोगों का होगा शुद्धिकरण
Tirupati Laddu Controversy: यूपी के वाराणसी में विश्व हिंदू सेना के चीफ अरुण पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि जो लोग तिरुपति बालाजी का लड्डू प्रसादम खाने के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. ऐसे लोगों का शुद्धिकरण पूरे सनातनी विधि से कराया जाएगा.
वाराणसी: तिरुपति के लड्डू प्रसादम के घी में चर्बी की मिलावट की खबरों पर घमासान मचा है. इस मुद्दे को लेकर देशभर के संतों के साथ भक्तों में भी खासा नाराजगी है. इस नाराजगी के बीच अब हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा ने बड़ा ऐलान किया है.
विश्व हिंदू सेना ने किया ट्वीट
विश्व हिंदू सेना के चीफ अरुण पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जो लोग तिरुपति बालाजी का लड्डू प्रसादम खाने के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, वो चाहें तो विश्व हिंदू सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा उनका शुद्धिकरण पूरे सनातनी विधि से कराएगी. बता दें कि तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बीच काशी में कई लोग खुद अब अपना शुद्धिकरण भी करा रहे हैं.
गांव कस्बे स्तर पर होगा शुद्धिकरण
अरुण पाठक ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग शहरों में छोटे-छोटे स्तर पर यह शुद्धिकरण अनुष्ठान का आयोजन होगा. योग्य विद्वान पंचगव्य के जरिए सनातनी विधि से ऐसे सभी लोगो का शुद्धिकरण कराएगी. इसके लिए संस्था कोई पैसे भी नहीं लेगी. सोशल मीडिया के जरिए लोग संस्था को अपना नाम और नंबर नोट करा सकते हैं.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
अरुण पाठक ने इस मामले में यह मांग भी की है कि जिन लोगों ने तिरुपति के प्रसाद में मिलावट करके हिंदू धर्म का अपमान किया है. उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि भविष्य में किसी और सनातन स्थल पर ऐसा पाप न हो. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर देशभर के संत मुखर हैं और इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं.
Tags: Local18, Religion, Religion 18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 10:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed