खरपतवारों के लिए काल है ये कृषि यंत्र1 घंटे में 1 एकड़ खेत कर देगा साफ

शाहजहांपुर: इन दिनों किसान धान की रोपाई कर रहे हैं. धान की फसल में खरपतवार किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है, क्योंकि खरपतवार धान के पौधों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं. धान के पौधों को दिए जाने वाले उर्वरक और पोषक तत्वों को खरपतवार भी ग्रहण करते रहते हैं. जिसकी वजह से धान के पौधों की बढ़वार अच्छे से नहीं हो पाती, जिसका सीधा असर धान के उत्पादन पर पड़ता है. किसान धान की रोपाई से पहले इस कृषि यंत्र से खेत की जुताई कर दें तो किसानों की इस बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा.

खरपतवारों के लिए काल है ये कृषि यंत्र1 घंटे में 1 एकड़ खेत कर देगा साफ