लखीमपुर खीरी: जिले के मैलानी कस्बे के पास सलावत गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. हार्ट अटैक आने से एक युवक की मौत हो गई. एक दिन बाद उसकी बहन की शादी होने वाली थी. 22 साल के राजीव संखवार सोमवार के दिन होने वाली अपनी बहन की शादी कार्यक्रम को लेकर घर में विवाह से पहले होने वाली रस्मों को हंसी-खुशी निभा रहा था. घर पर आए सभी रिश्तेदारों ने शाम को खाना खाया. इसके बाद वह घर के बाहर घूमने के लिए चला गया, जैसे ही उसके सीने में दर्द हुआ, वह कुर्सी पर बैठ गया. इस दौरान उसको कुछ झटके महसूस हुए और वह कुर्सी से नीचे जमीन पर गिर गया और फिर नहीं उठ पाया.
परिवार वालों राजीव को आनन फानन में इलाज के लिए कस्बे के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल. बहन सहित पूरे परिवार का रो-रो करके बुरा हाल है.
एक तरफ उठी बहन की डोली, दूसरे तरफ भाई की अर्थी
गांव वालों ने बताया कि जिस युवक की हृदय गति रुकने से मौत हुई, उसकी पांच बहनों में से चार बहनों की शादी हो चुकी है. सबसे छोटी बहन की शादी सोमवार की रात को होनी थी. जिसे लेकर शाहजहांपुर शहर के मोहल्ला सरायकईया से बारात आनी थी. लेकिन रविवार रात हृदय गति रुकने से युवक की मौत हो गई और शादी के माहौल की खुशियां मातम में बदल गई. वहीं बहन की शादी न रुके, इसे लेकर रिश्तेदार और गांव के बुजुर्गों की सहमति से युवक की घर में आर्थी रख कर, बगल में बने मृतक युवक की मौसी के घर में बहन की रात की जगह दिन में ही शादी कराई गई. गमगीन माहौल में दुल्हन को विदा किया गया. शादी की सभी रस्मों को बहन ने रो-रो करके पूरा किया.
गमगिन माहौल में हुई शादी
लड़की की शादी के लिए शाहजहांपुर शहर के मोहल्ला सरायकईया से आये दुल्हा पक्ष ने विवाह की रस्मों को पूरी करने के बाद गमगिन माहौल में दुल्हन को विदा करके ले गये. दूल्हे आकाश के भी आंसू नहीं रूक रहे थे. मृतक युवक की मां रानी देवी रो-रो कर एक ही बात कह रही थी कि अब कौन संभालेगा घर को वहीं करने वाला था. वहीं एक ओर लड़की की डोली उठने के कुछ घंटो बाद भाई मृतक राजीव की अर्थी उठी.
Tags: Heart attack, Local18FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 10:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed