बच्चों के लिए शुरू होने जा रहा विज्ञान का सबसे बड़ा कैंप ऐसे करें आवेदन

Lucknow latest News: समर कैंप के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर स्वरूप मंडल ने बताया कि पहला समर कैंप 22 मई से लेकर 26 मई के बीच आयोजित किया जा रहा है. इसमें साइंस, आर्ट और क्राफ्ट साइंस एक्टिविटी कैंप, साइंटिफिक टॉय मेकिंग, टॉक टू द नेचर, रोबोटिक एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फन विद मैकेनिक, सिस्टम डिजाइन जैसे एक्टिविटी होंगी.

बच्चों के लिए शुरू होने जा रहा विज्ञान का सबसे बड़ा कैंप ऐसे करें आवेदन
लखनऊ: विज्ञान पर आधारित सबसे बड़ा समर कैंप लखनऊ में शुरू होने जा रहा है. आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज में इस बार समर कैंप 22 मई से शुरू होगा, जो 9 जून तक चलेगा. तीन समर कैंप इस बार रखे गए हैं. खास बात यह है कि इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक और फोटोग्राफी के साथ ही बच्चों के माता-पिता के लिए भी यहां पर घर की घरेलू चीज बनाना सिखाया जाएगा. ताकि, अपने बच्चे को छोड़ने आए माता-पिता भी यहां रुक कर अपने वक्त का सही इस्तेमाल कर सकें. समर कैंप के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर स्वरूप मंडल ने बताया कि पहला समर कैंप 22 मई से लेकर 26 मई के बीच आयोजित किया जा रहा है. इसमें साइंस, आर्ट और क्राफ्ट साइंस एक्टिविटी कैंप, साइंटिफिक टॉय मेकिंग, टॉक टू द नेचर, रोबोटिक एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फन विद मैकेनिक, सिस्टम डिजाइन जैसे एक्टिविटी होंगी. इस बार सबसे खास रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ही फन विद मैकेनिक सिस्टम डिजाइन है. इसमें बच्चों को साइंस की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा. दूसरा और तीसरा कैंप इस तारीख से स्वरूप मंडल ने बताया कि दूसरा समर कैंप 28 मई से लेकर 1 जून तक चलेगा. इसमें खास आकर्षण का केंद्र फोटोग्राफी होगी, जिसमें किसी भी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं. यह ओपन फॉर ऑल है, जो भी इसमें प्रतिभा करेगा उसके पास डीएसएलआर कैमरा होना चाहिए. तीसरा समर कैंप 4 जून से लेकर 9 जून के बीच चलेगा. पहले कैंप की तरह इसमें भी सभी एक्टिविटी होगी. बस इसमें हैंड्स ऑन मैथमेटिक्स नया होगा, जो इस बार खास होने वाला है. इसके अलावा साइंस सिटी में 3D शो, साइंस शो, तारामंडल, स्काई ऑब्जरवेशन और यहां पर मौजूद साइंस आधारित गैलरी हैं, जिसमें लोग घूम सकते हैं. इतनी है रजिस्ट्रेशन फीस रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ही कोड विथ Arduino और फोटोग्राफी के लिए 1500 रुपये फीस है. जबकि, नो फॉर दा हब्र्स के लिए 500 रुपये, दूसरे कैंप के लिए 1000 का रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है. आवेदन शुरू हो चुके हैं. कुल 25 सीटें हैं. यहां का प्रवेश शुल्क 40 रुपये है. समर कैंप का समय सुबह 10:00 रखा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए लोग 9450140533 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा 9911549913 पर भी कॉल कर सकते हैं. Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed