ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों का तबादला जानें किसे मिला कौन सा विभाग
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों का तबादला जानें किसे मिला कौन सा विभाग
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने प्राधिकरण के अधिकारियों के विभाग में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने 6 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र को बदल दिया है.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र का बंटवारा किया गया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात 6 अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के कार्यों में बड़ा बदलाव कर दिया. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह, मेघा रूपम, अन्नपूर्णा गर्ग, लक्ष्मी वीएस, सौम्य श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार द्विवेदी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. जानिए किसे कौन सा विभाग दिया गया है.
अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव
बता दें कि सबसे पहले अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इन्हें ग्रुप हाउसिंग, नोएडा-ग्रेटर नोएडा शिक्षा समिति, जलापूर्ति, गंगाजल, सीवर, सर्किल 5, वर्ग सर्किल 6, वर्क सर्किल 8, ग्रामीण विकास और जिसम का कार्य भार सौंपा गया है.
अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
वहीं, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव को भूलेख, किसान, आबादी, नियोजन, विधि, बिल्डर, संस्थागत और इंडस्ट्री विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वीएस को एचआर, स्वास्थ्य विभाग, गौशाला और आईजीआरएस की जिम्मेदारी मिली है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी को वर्क सर्कल 4, वर्क सर्कल 7 के साथ और परियोजना विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
कमर्शियल और आईटी विभाग मिला अन्नपूर्णा गर्ग को
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग को कमर्शियल, आईटी, उद्यान शहरी सेवा लॉयड और परिवहन स्वास्थ्य का कार्यभार सौंपा गया है. इससे पहले उनके पास ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया का कार्यभार था. जो सुनील कुमार सिंह को दे दिया गया. नए कार्य विभाजन के बाद अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी को लेकर प्रतिबद्धता जताई है.
वित्त और सिस्टम बोर्ड बैठक का कार्यभार मिला मेघा को
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेघा रूपम को इंडस्ट्री स्वास्थ्य और गौशाला को छोड़कर अन्य विभागों का कार्य भार सौंपा गया है. उन्हें वित्त, सिस्टम बोर्ड बैठक, आईआईटीजीएनएल और डीएमआईसी से संबंधित कार्य सौंप गए हैं . इससे पहले उन्होंने जिन विभागों की जिम्मेदारी संभाली उनकी हालत बेहतर नजर आ रही है.
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह को ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें परियोजना विभाग 1, 2 और 3 की जिम्मेदारी दी गई. यही नहीं इसके अलावा भी सुनील कुमार सिंह को आईटी आवासीय संपत्ति संस्थागत नियोजन और भूलेख विभाग का भी अध्यक्ष बनाया गया है.
Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed