नेता बड़े और सोच भी ऊंची न जुलूस न प्रदर्शन सादगी से नॉमिनेशन कर लौट गए !

Bihar Chunav Supaul Assembly seat : सेवा और विकास ही लक्ष्य, जनता को मेरा प्रणाम, उनके आशीर्वाद की अपेक्षा... इन्हीं शब्दों के संबोधन के साथ आम लोगों का अभिवादन करते हुए बिहार की राजनीति में समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ, जदयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को सुपौल विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार नामांकन दाखिल किया. अपने प्रस्तावक समर्थकों के साथ वे सादगी भरे अंदाज़ में एसडीओ कार्यालय पहुंचे और चार सेटों में नामांकन पत्र जमा किया. कहा जनता के भरोसे मैदान में उतरे हैं.

नेता बड़े और सोच भी ऊंची न जुलूस न प्रदर्शन सादगी से नॉमिनेशन कर लौट गए !