आइसक्रीम खाते-खाते मुंह में आ गया मांस का लोथड़ा पीड़ित ने बताई पूरी कहानी

मुंबई में आइसक्रीम से उंगली मिलने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में पुलिस ने एक्शन भी लिया है. पीड़ित ब्रेंडन फेराव की आइस्क्रीम से कटी उंगली मिली है. उन्होंने बताया है कि कैसे वह इस घटना के बाद से डरे हुए हैं और उन्हें कुछ खाने की भी इच्छा नहीं हो रही है.

आइसक्रीम खाते-खाते मुंह में आ गया मांस का लोथड़ा पीड़ित ने बताई पूरी कहानी
मुंबई: मुंबई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. घटना जानने के बाद आइसक्रीम खाने वाले लोग दहशत में आ गए हैं. मुंबई के मलाड में आइसक्रीम कोन से इंसान की कटी उंगली मिली है. शख्स ने आइस्क्रीम ऑनलाइन ऑर्डर की थी. जब से उसे आइसक्रीम के भीतर से इंसान की उंगली का एक टुकड़ा मिला है, तब से वह बेचैन है. उससे खाना भी नहीं खाया जा रहा है. वह खुद अपनी व्यथा बताने के लिए सामने आया है. जी हां, पीड़ित ब्रेंडन फेराव की आइस्क्रीम से कटी उंगली मिली है. उन्होंने बताया है कि कैसे वह इस घटना के बाद से डरे हुए हैं और उन्हें कुछ खाने की भी इच्छा नहीं हो रही है. पीड़ित ने बताई आइसक्रीम की कहानी पीड़ित ब्रेंडन फेराव ने कहा, ‘कल मैंने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी. जब मैं आइसक्रीम खा रहा था, तभी उंगली का एक बड़ा टुकड़ा मेरे मुंह में आया. मुझे लगा कि कोई नट्स होगा. मगर मुझे कुछ अजीब लगा. जब मैंने उसे बाहर निकाला तो देखा कि एक उंगली का टुकड़ा था. मैं एक डॉक्टर हूं तो मुझे पता है कि इंसान का मांस का टुकड़ा कैसा होता है. मैंने उस टुकड़े को तुरंत आइस में रखा और पुलिस को जानकारी दी. पता नहीं उस शख्स का ब्लड कितने आइस्क्रीम में मिक्स हो गया होगा. हमें पता नहीं कि उस आदमी को क्या-क्या बीमारी हो सकती है. मुझे अपने आप को चेक करवाना होगा. ब्लड टेस्ट करवानी होगी. मैं आइसक्रीम के बारे में सोचता भी हूं तो डर जाता हूं कि ऐसे कैसे हो सकता है.’ आइसक्रीम में मिली इंसान की उंगली, मच गया हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और… किस कंपनी की थी आइसक्रीम फिलहाल, पुलिस ने आइसक्रीम में मिली उंगली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. ब्रेंडन फेराव ने जेप्टो ऐप के जरिए आइसक्रीम ऑर्डर की थी. आइसक्रीम वाली कंपनी का नाम है यम्मो आइसक्रीम. उन्होंने यम्मो अल्फांसो मैंगो आइसक्रीम ऑर्डर की थी, जिसकी कीमत 102 रुपए थी. इसके साथ उन्होंने चना दाल बेसन भी ऑर्डर किया था. टोटल बिल 253 रुपए का था. जब डिलीवरी हो गई तो उन्होंने आइसक्रीम खाने की सोची. जब वह आइसक्रीम खा रहे थे, तभी अचानक उनके मुंह में कटी उंगली आ गई. इसके बाद से ही वह सहमे हुए हैं. पुलिस का एक्शन इस घटना पर अब पुलिस एक्शन भी हो गया है. मलाड पुलिस ने आइस्क्रीम वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मलाड पुलिस ने सेक्शन 272 ,273 एंड 336 के तहत एफआईआर दर्ज की है. मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई रवि मदने ने कहा कि कल एक मामला आया है, जिसमे शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसकी आइस्क्रीम से एक इंसान की उंगली मिली है. हमने आइस्क्रीम कंपनी पर एफआईआर दर्ज कर ली है. हम जांच कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. Tags: Mumbai News, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed