देश दहलाने की साजिश में महिला डॉक्‍टर का एंगल कार में मिली AK-47 राइफल

Faridabad Explosive Case: फरीदाबाद विस्‍फोटक बरामदगी मामले में हर पल नया मोड़ आ रहा है. अब इसमें एक महिला डॉक्‍टर जांच में दायरे में आ गई है. उसकी कार से AK-47 राइफल समेत अन्‍य हथ‍ियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

देश दहलाने की साजिश में महिला डॉक्‍टर का एंगल कार में मिली AK-47 राइफल