तकनीक में यकीन मगरसर्वर कांड से CJI का टेक्नोलॉजी से कैसे हिला भरोसा
CJI Dy Chandrachud News: सर्वर डाउन कांड से खुद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का भी टेक्नोलॉजी पर से भरोसा हिल गया है. उन्होंने खुद कहा कि कल ही हमने टेक्नोलॉजी पर निर्भरता का बुरा असर देखा.
‘इंसाफ कभी नहीं सोता’
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मदुरै के लोगों का प्यार ही है जिसकी वजह से आज मैं यहां मौजूद हूं. मदुरै को थूंगा नगरम यानी वो शहर कहा जाता है, जो कभी नहीं सोता क्योंकि यहां के बाजार हमेशा लोगों के लिए खुले रहते हैं. यह शहर यहां आने वाले हर शख्स को बहुत कुछ देता है. यह इस महान शहर की मेहमाननवाजी और स्वागत करने वाले कल्चर को दर्शाता है. इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि मद्रास हाईकोर्ट की स्थायी बेंच के लिए मदुरै को चुना गया. इस लिहाज से मदुरै इस बात का प्रतीक है कि इंसाफ कभी नहीं सोता…’
अब सबकुछ ठीक
इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर आई गड़बड़ी के कारण विमानन सेवा में आई बाधा अब ठीक हो गई है. नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया, ‘आज सुबह 3 बजे से देश के सारे एयरपोर्ट्स पर हवाई प्रणाली ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया. अब उड़ान परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है. कल व्यवधान के कारण कार्य लंबित हुआ था. और आज यह धीरे-धीरे सही हो गया. हम अब सारी समस्याओं के खत्म होने की उम्मीद करते हैं. हम विमानन कंपनियों द्वारा दिये जाने वाले रिफंड और टिकटों के समायोजन के साथ हवाई अड्डों पर उड़ान परिचालन की लगातार निगरानी कर रहे हैं. हम आपके धैर्य के लिए आभारी हैं.’
Tags: DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud