तकनीक में यकीन मगरसर्वर कांड से CJI का टेक्नोलॉजी से कैसे हिला भरोसा

CJI Dy Chandrachud News: सर्वर डाउन कांड से खुद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का भी टेक्नोलॉजी पर से भरोसा हिल गया है. उन्होंने खुद कहा कि कल ही हमने टेक्नोलॉजी पर निर्भरता का बुरा असर देखा.

तकनीक में यकीन मगरसर्वर कांड से CJI का टेक्नोलॉजी से कैसे हिला भरोसा
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मच गई. ऐसा लगा जैसे दुनिया की रफ्तार थम गई. फ्लाइट्स ऑपरेशन से लेकर बैंकिंग सेक्टर ठप हो गए. टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहने वाली दुनिया में चारों ओर हाहाकार मच गया. महज एक सर्वर ने दुनियाभर के विमानों को जमीन सूंघा दी. पूरी दुनिया ने कल टेक्नोलॉजी के साइड इफेक्ट और निर्भरता का अंजाम देखा. सर्वर डाउन कांड से खुद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का भी टेक्नोलॉजी पर से भरोसा हिल गया है. उन्होंने खुद कहा कि कल ही हमने टेक्नोलॉजी पर निर्भरता का बुरा असर देखा. दरअसल, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में मौजूद थे. सर्वर कांड पर क्या बोले चीफ जस्टिस? सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मदुरै बेंच की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘मैं तकनीक में बहुत यकीन रखता हूं लेकिन कल ही हमने टेक्नोलॉजी पर निर्भरता का बुरा असर देखा. फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं.’ बता दें कि सीजेआई चंद्रचूड़ की टिप्पणी माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन कांड के संदर्भ में है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी खराबी की वजह से शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई और गोवा एयरपोर्ट पर कुछ एयरलाइंस की विमानें उड़ान नहीं भर पाईं. इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका और ब्रिटेन में देखने को मिली. #WATCH | Tamil Nadu: CJI DY Chandrachud inaugurates the vigentennial celebration on the completion of 20 years of establishment of Madurai bench of Madras High Court At the event, he says, “I’m an advert believer of technology but just yesterday we got to witness the ill effects… pic.twitter.com/YYttT7J0cL — ANI (@ANI) July 20, 2024

‘इंसाफ कभी नहीं सोता’
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मदुरै के लोगों का प्यार ही है जिसकी वजह से आज मैं यहां मौजूद हूं. मदुरै को थूंगा नगरम यानी वो शहर कहा जाता है, जो कभी नहीं सोता क्योंकि यहां के बाजार हमेशा लोगों के लिए खुले रहते हैं. यह शहर यहां आने वाले हर शख्स को बहुत कुछ देता है. यह इस महान शहर की मेहमाननवाजी और स्वागत करने वाले कल्चर को दर्शाता है. इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि मद्रास हाईकोर्ट की स्थायी बेंच के लिए मदुरै को चुना गया. इस लिहाज से मदुरै इस बात का प्रतीक है कि इंसाफ कभी नहीं सोता…’

अब सबकुछ ठीक
इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर आई गड़बड़ी के कारण विमानन सेवा में आई बाधा अब ठीक हो गई है. नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया, ‘आज सुबह 3 बजे से देश के सारे एयरपोर्ट्स पर हवाई प्रणाली ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया. अब उड़ान परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है. कल व्यवधान के कारण कार्य लंबित हुआ था. और आज यह धीरे-धीरे सही हो गया. हम अब सारी समस्याओं के खत्म होने की उम्मीद करते हैं. हम विमानन कंपनियों द्वारा दिये जाने वाले रिफंड और टिकटों के समायोजन के साथ हवाई अड्डों पर उड़ान परिचालन की लगातार निगरानी कर रहे हैं. हम आपके धैर्य के लिए आभारी हैं.’

Tags: DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud