केजरीवाल जेल में मगर पति की कमी नहीं खलने देंगी सुनीता करेंगी ये बड़ा काम
केजरीवाल जेल में मगर पति की कमी नहीं खलने देंगी सुनीता करेंगी ये बड़ा काम
Arvind Kejriwal Sunita kejriwal latest update: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना के एक दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद तक सुनीता केजरीवाल लो- प्रोफाइल बनी रही हैं. अब जब हरियाणा विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं...
Haryana Assembly Elections 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना के एक दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद तक सुनीता केजरीवाल लो- प्रोफाइल बनी रही हैं. मगर अपने पति की गिरफ्तारी के बाद से एक नहीं कई मौकों पर वह अरविंद केजरीवाल के समर्थकों को संदेश देते हुए सुर्खियों में आई हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं और सुनीता केजरीवाल 20 जुलाई यानी आज ‘केजरीवाल की गारंटी’ प्रोग्राम लॉन्च करने वाली हैं और यह काम वह पंचकूला पहुंचकर करेंगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है जहां साल के अंत में चुनाव होने हैं. सुनीता केजरीवाल को लोकसभा चुनावो में पार्टी ने एक प्रकार से स्टार कैंपेनर की तरह पेश किया था.
केजरीवाल की जमानत याचिका खबर लिखे जाने तक पेंडिग ही है. इसीलिए, सुनीता आप के राष्ट्रीय संयोजक की ‘गारंटियों’ को हरियाणा के लोगों तक ले जाएंगी. उनका फोकस ‘बदलाव’ पर रहेगा जिससे वे न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस को भी निशाना पर लेंगी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा, हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं…हर बूथ पर जा रहे हैं.. हम दिल्ली और पंजाब में आप द्वारा किए गए कामों को उजागर कर रहे हैं.
सुनीता ने कहा कि हम बीजेपी और कांग्रेस की तरह वादे नहीं करते, गारंटी देते हैं. ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी, न कि (नरेन्द्र) मोदी की खोखली गारंटी. जब उनसे पूछा गया कि क्या इन गारंटियों में यह भी शामिल होगा कि हरियाणा को एसवाईएल (सतलुज यमुना संपर्क नहर) का पानी मिलेगा, तो गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा, हरियाणा को पानी मिलना चाहिए. हर राज्य को पानी मिलना चाहिए. पानी का वितरण केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री का काम है. आप और कांग्रेस ने हरियाणा और दिल्ली में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ मिलकर नहीं लड़ रहे हैं. (न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनुपट)
Tags: Arvind kejriwal, Haryana election 2024, Sunita KejriwalFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 14:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed