Parliament: AAP के सांसद सुशील गुप्ता और संदीप पाठक इस हफ्ते के लिए सस्पेंड अब तक 27 सांसद निलंबित

Parliament Monsoon Session: विपक्ष के कुछ निलंबित सदस्य अपने खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बुधवार की पूरी रात मौजद रहे.

Parliament: AAP के सांसद सुशील गुप्ता और संदीप पाठक इस हफ्ते के लिए सस्पेंड अब तक  27 सांसद निलंबित
नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में गतिरोध लगातार जारी है. गुरुवार को सत्र के 9वें दिन राज्यसभा में तीन और सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया. ये हैं आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता और संदीप पाठक. इसके अलावा एक निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुयान को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए भी इस सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. संसद मौजूदा मानसून सत्र के दौरान अब तक 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले सांसद संजय सिंह के सदन के वेल में आकर विरोध करने, कागज फाड़कर फेंकने के मामले में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने हफ्ते के बचे हुए कार्यवाही तक के लिए निलंबित कर दिया था. यानी वो गुरुवार और शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. अब तक कुल 27 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. विपक्ष के कुछ निलंबित सदस्य अपने खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बुधवार की पूरी रात मौजद रहे. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और कुछ अन्य सदस्यों ने रात के समय धरना दिया. निलंबित विपक्षी सदस्य अपने निलंबन के खिलाफ बुधवार से 50 घंटे का धरना दे रहे हैं. उच्च सदन में मंगलवार को अशोभनीय आचरण के लिए लोकसभा में चार कांग्रेस सदस्यों को मानसून सत्र की शेष अवधि और राज्यसभा के 20 विपक्षी सदस्यों को वर्तमान सप्ताह के शेष समय के लिए निलंबित किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 12:55 IST