राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर बोले अधीर रंजन चूकवश ऐसा शब्द निकल गया राष्ट्रपति पद की गरिमा का पूरा सम्मान

अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था. भाजपा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की.

राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर बोले अधीर रंजन चूकवश ऐसा शब्द निकल गया राष्ट्रपति पद की गरिमा का पूरा सम्मान
हाइलाइट्सकांग्रेस नेता मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू के लिए "राष्ट्रपत्नी" शब्द प्रयोग कर दिया. बाद में माफ़ी मांगते हुए उन्होंने कहा कि 'चूकवश' ये शब्द मुंह से निकल गया. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से 'माफ़ी' की मांग की. नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में की गई अपनी एक टिप्पणी पर सफाई देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनके मुंह से चूकवश एक शब्द निकल गया और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के पद पर चाहे किसी भी समुदाय का व्यक्ति आसीन हो, वह उसका पूरा सम्मान करते हैं. चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था. भाजपा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की. कांग्रेस नेता चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं. पद की गरिमा का पूरा सम्मान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल पत्रकारों से बातचीत में यह शब्द एक बार चूक से निकल गया. उसी समय पत्रकार ने मुझे कहा कि आप ‘राष्ट्रपति’ कहना चाहते हैं. मैंने कहा कि (यह शब्द) चूकवश निकल गया, इसे नहीं दिखाएंगे तो बेहतर होगा. इसके बाद भी पत्रकार ने इस वीडियो को चलाया.’’ चौधरी ने कहा, ‘‘मुझसे चूक हुई. एक शब्द निकल गया. भाजपा के लोग इसके लिए बवाल कर रहे हैं. भाजपा के पास कुछ बोलने के लिए नहीं हैं तो कुछ भी निकाल लेते हैं.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adhir Ranjan Chowdhury, Congress, Draupadi murmu, President of IndiaFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 12:48 IST