Covid 19 Vaccine: दिल्ली में 18-59 आयु वर्ग के केवल 19 फीसदी लोगों ने ली एहतियाती खुराक
Covid 19 Vaccine: दिल्ली में 18-59 आयु वर्ग के केवल 19 फीसदी लोगों ने ली एहतियाती खुराक
आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. अभी तक कुल 24 प्रतिशत लोगों ने एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) ली है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इस पर सहमति जताई गई कि इस आंकड़े को कम से कम 40-50 प्रतिशत तक ले जाने की जरूरत है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में 18 से 59 वर्ष की आयु के केवल 19 प्रतिशत लोगों ने ही कोविड (Covid) रोधी टीके की एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) ली है. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. अभी तक कुल 24 प्रतिशत लोगों ने एहतियाती खुराक ली है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इस पर सहमति जताई गई कि इस आंकड़े को कम से कम 40-50 प्रतिशत तक ले जाने की जरूरत है.
एहतियाती खुराक लेने के योग्य कुल 1.33 करोड़ लाभार्थियों में से 20 सितंबर तक केवल 31.49 लाख लोगों ने ही खुराक ली. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 20 सितंबर तक 18 से 59 वर्ष की आयु के कुल 1.14 करोड़ लाभार्थी एहतियाती खुराक लेने के योग्य हैं लेकिन केवल 21.21 लाख लोगों ने ही खुराक ली.
मस्जिद में मोहन भागवत का मंथन, जानें क्या है इसकी वजह साठ साल से अधिक उम्र के 13.20 लाख लाभार्थी टीके की खुराक लेने के योग्य हैं और इनमें से 6.33 लाख लोगों ने एहतियाती खुराक ली है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से 61 प्रतिशत ने एहतियाती खुराक ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona vaccination, COVID 19, Health, New DelhiFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 17:24 IST