शुरू हुई बिहार बोर्ड परीक्षा बिना जूते-मोजे के मिलेगी एंट्री जानें सभी नियम
शुरू हुई बिहार बोर्ड परीक्षा बिना जूते-मोजे के मिलेगी एंट्री जानें सभी नियम
BSEB 12th Compartmental Exam 2024: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का आयोजन आज यानी 29 अप्रैल, 2024 से किया जा रहा है. बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. आप biharboardonline.bihar.gov.in पर पूरा शेड्यूल व गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (BSEB 12th Compartmental Exam 2024). बिहार, यूपी समेत कई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड ने पिछले कई सालों की तरह इस साल भी सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है. बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने आज यानी 29 अप्रैल, 2024 से बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन भी शुरू कर दिया है. बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 शेड्यूल व गाइडलाइंस biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई, 2024 के बीच आयोजित की जा रही है (Bihar Board 12th Compartmental Exam). वहीं, बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा (थ्योरी) 04 मई से 11 मई, 2024 के बीच होगी. लेकिन बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रैक्टिकल कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 व 30 अप्रैल, 2024 को ही आयोजित की जाएगी. इसका मतलब है कि जो स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल हो गए थे, उनके पास सफल होने के लिए यह दूसरा मौका है.
Bihar Board Exam Timings: 2 शिफ्ट में होगी 12वीं की परीक्षा
बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे से. परीक्षा केंद्रों पर नकल, पेपर लीक व धांधली की अन्य घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं (Bihar Board Exam Centre). सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी. सिर्फ यही नहीं, बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है.
BSEB Exam Guidelines: जूतों-मोजों पर लगी पाबंदी
बिहार बोर्ड परीक्षा में हर बार स्टूडेंट्स के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं. सर्दियों की परीक्षा के अलावा बिहार बोर्ड अक्सर जूते और मोजे पहनने पर पाबंदी रखता है. बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी इस बात का ध्यान रखा गया है. सभी स्टूडेंट्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर जूते या मोजे पहनकर न आएं. परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी. केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
Bihar Board Exam Guidelines: बिहार बोर्ड परीक्षा गाइडलाइंस
बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. छात्राओं के लिए महिला केंद्राधीक्षक और महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर 25 स्टूडेंट्स पर 1 शिक्षक की ड्यूटी निर्धारित है. परीक्षा केंद्र के अंदर शिक्षक व स्टूडेंट्स मोबाइल फोन, कैमरा समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ला सकते हैं. अगर कोई परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लाना भूल जाता है तो वह फेस स्कैन करवाकर एंट्री ले सकता है.
ये भी पढ़ें:
CBSE बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए? रिजल्ट पर जानें अपडेट
20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी, कब आएगा नीट यूजी एडमिट कार्ड? पढ़ें Latest अपडेट
.
Tags: Bihar board exam, Bseb, BSEB EXAMFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed