बस से उतरते ही शख्स के झोले से मिला वह सामान जिसे देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा
बस से उतरते ही शख्स के झोले से मिला वह सामान जिसे देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा
Munger News: हथियार तस्करी के मामले में मुंगेर जिले के तार जमुई से लगातार जुड़ रहे हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर में जमुई से तस्करी कर हथियार लाए जा रहे हैं, जिसके बाद मुंगेर बस स्टैंड पर एक शख्स को पकड़ा गया, जिसके पास से 70 कारतूस बरामद हुए. जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
पटना. जमुई में मुंगेर के रास्ते हथियार पहुंचाने का खेल चल रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसओजी-वन ने जिला पुलिस के सहयोग से मुंगेर बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस तरह हथियार तस्करी के मामले में मुंगेर जिले के तार लगातार जमुई से जुड़ते नजर आ रहे हैं.
दरअसल पटना एसओजी वन को सूचना प्राप्त हुई कि मुंगेर से जमुई का हथियार तस्कर लगातार हथियार की खरीदकर जमुई लाकर बेचने का काम कर रहा है. इस सूचना के बाद एसओजी की टीम ने मुंगेर पहुंचकर कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को 70 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी जमुई जिला के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के नबीनगर निवासी मो0 फरमान है. उसे .315 बोर के 70 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी उसने 35 गोली की खेप मुंगेर के वीरेंद्र नामक व्यक्ति से खरीदी थी. उसी के पास से वह 70 गोली लेकर जा रहा था. गिरफ्तार महिला का पति चला रहा था मिनी गन फैक्ट्री
आरोपी फरमान ने बताया कि हम सिर्फ गोली खरीदकर जमुई में बेचते हैं और पिछले दो महीने से इस धंधे से जुड़े हैं. वहीं पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि दो दिन पहले भी एक महिला को चार देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर जमुई जिला के खैरा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था जो उस महिला के पति के द्वारा संचालित की जा रही थी. साथ ही बताया कि मुंगेर और जमुई जिला सटा होने के कारण हथियार तस्कर इसका फायदा उठा रहे हैं. मुंगेर में पुलिसिया दबिश के कारण हथियार तस्कर मुंगेर छोड़ बाहर के जिला या राज्य का रुख कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Arms Smuggling, Munger newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 16:12 IST