कश्मीर में जहां अक्सर होता था मौत का नाच अब वहां लोग उठाएंगे फिल्मों का मजा

Jammu-Kashmir News: देश ने आतंकियों को खुली चुनौती दी है. जम्मू-कश्मीर के जिन जिलों पुलवामा और शोपियों को आतंकियों का गढ़ माना जाता है, वहां रविवार को सिनेमा हॉल खुले. अब यहां लोग फिल्मों का आनंद उठाएंगे. इनका उद्घाटन एलजी मनोज सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि इस पहल से यहां की सूरत बदल जाएगी.

कश्मीर में जहां अक्सर होता था मौत का नाच अब वहां लोग उठाएंगे फिल्मों का मजा
हाइलाइट्सदेश के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसापुलवामा और शोपियां में खुले सिनेमा हॉलइस नजारे को देखने लगी लोगों की भीड़ श्रीनगर. आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में वह हुआ है, जिसका अभी तक कल्पना नहीं की गई थी. अक्सर मौत का नाच देखने वाले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में अब लोग फिल्मों का आनंद उठाएंगे. अब यहां मल्टी पर्पज सिनेमा हॉल खोले गए हैं. एलजी ने रविवार को इनका उद्घाटन किया. इन सिनेमा हॉल में फिल्मों के अलावा और भी मनोरंजन के साधन होंगे. साथ ही, यहां युवाओं का कौशल विकास भी किया जाएगा. इस मौके पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के हर जिले में इस तरह के सिनेमा हॉल खोले जाएंगे. एलजी सिन्हा ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए एतिहासिक है. पुलवामा और शोपियां में खोले गए सिनेमा हॉल फिल्मों के अलावा कई और सुविधाएं भी देंगे. इन सिनेमा हॉल को जनता को समर्पित करते हुए एलजी सिन्हा ने कहा कि सिनेमा लोगों की संस्कृति, मूल्यों और आकाक्षाओं को परिलक्षित करने का सशक्त माध्यम है. सिनेमा वैश्विक ज्ञान के कई आयाम और नई खोजों के दरवाजे खोलता है. इससे लोगों की एक-दूसरे की संस्कृति के प्रति समझ और विस्तृत होती है. सुनहरा वक्त वापस लौटेगा- एलजी एलजी सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का वैश्विक सिनेमा से गहरा नाता रहा है. नई फिल्म पॉलिसी और सुविधाएं इस केंद्र शासित प्रदेश को एक बार फिर शूटिंग डेस्टिनेशन बनाएंगी. और एक बार फिर फिल्म निर्माण का सुनहरा वक्त वापस लौटेगा. सिनेमा ने हमारे देश में सामाजिक बदलाव में बड़ी भूमिका निभाई है. हमें रॉल मॉडल दिए, हमें समाज और देश के प्रति काम करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं को सही मंच, आधुनिक सुविधाएं, शिक्षा और कौशल विकास मिले. लोगों को मिलेगा रोजगार- सिन्हा उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. इन सिनेमा हॉल को देखने हर उम्र के लोग यहां पहुंचे. बता दें, इन सिनेमा हॉल को सरकार के यूथ मिशन विभाग ने स्थापित किया है. इसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया गया. इसके बाद अब अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपोरा, गंद्रेबाल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवार और रईसी जिलों में भी सिनेमा हॉल खोले जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 18:48 IST