ये सांप रेंगता नहीं लगाता है छलांग बड़े-बड़े के उड़ जाते हैं होश
ये सांप रेंगता नहीं लगाता है छलांग बड़े-बड़े के उड़ जाते हैं होश
Snake News: बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि कुछ सांप ऐसे भी होते हैं, जो हवा में भी छलांग लगा लेते हैं. ये सांप 360 डिग्री में भी अपने आपको असुरक्षित होने पर छलांग लगा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाते हैं. आज ऐसे ही एक सांप के कारनामे के बारे में आपको जानकारी देंगे, जिसको देखने मात्र से इंसान के होश उड़ जाते हैं.
Snake News: दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरह के सांप पाए जाते हैं. बहुत कम लोगों को ही पता होता है कि कुछ सांप ऐसे भी होते हैं, जो हवा में भी छलांग लगाते हैं. हवा में छलांग लगाने वाले सांप 360 डिग्री पर अपने आपको असुरक्षित होने पर भी सुरक्षित स्थानों पर छलांग लगा कर पहुंच जाते हैं. हालांकि, ये सांप रेंगते भी हैं लेकिन कभी-कभी ये सांप आपको हवा में छलांग लगा कर होश उड़ा देंगे. सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे इतना जल्दी में छलांग लगाकर पहुंच जाते हैं कि आप भी हैरान हो जाएंगे. आज आपको ऐसे ही एक सांप के बारे में बताने जा रहे हैं.
जानकारों की मानें तो दुनिया में सबसे जहरीला सांप अफ्रीका में पाया जाता है. ये सांप अगर किसी को काट ले तो उसके पास इतना भी समय नहीं होता है कि वह ड़ॉक्टर के पास उपचार के लिए पहुंचे. ये सांप अगर किसी को काटता है तो वह शख्स पानी भी नहीं मांग सकता. इन सांपों के काटने से इंसान तड़प-तड़प कर मर जाता है. खास बात यह है कि ऐसे सांप की पहचान करने पर भी पहचान करना मुश्किल हो जाता है.
ये सांप हवा में मारता है छलांग
ऐसा ही एक सांप ईस्टर्न ब्राउन सांप है. इस सांप के काटने से इंसान 10-15 मिनट के अंदर ही मर जाता है. यह सांप दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगली और पहाड़ी इलाके में पाया जाता है. इस सांप का वैज्ञानिक नाम नोटेचिस स्कूटैटस है. इस सांप के बारे में कहा जाता है कि यह हवा में जंप मार कर तुरंत ही आपके आंखों के सामने से ओझल हो जाएगा. इसके जहर से तुरंत ही किसी की मौत हो जाती है. यह सांप ऐसा है कि इसके जहर के बारे में अभी तक साइंटिस्ट को भी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. इस सांप के बारे में कहा जाता है कि यह सांप साल में कम से कम एक इंसान को जरूर काटता है. जिसको काटता है उसकी मौत निश्चित है.
ये भी पढ़ें: बिल्डिंग के बेसमेंटे में खेल रहे थे बच्चे, अचानक दिखा किंग कोबरा, एक दिलेरी ने बचा ली सबकी जान
हाल ही में यह सांप ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक स्वीमिंग पूल पर देखा गया. इस सांप को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. क्योंकि, चल कर या रैंग कर यह सांप नहीं काटता है बल्कि छलांग कर लोगों को यह सांप काट लेता है. इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत हो गया. इस सांप से बचाव के एक मात्र उपाय है अगर आप घर के अंदर चले जाएं और घर के दरवाजे और खिड़की बंद कर लें. यह सांप हवा में आपके घर और दरवाजे से अंदर आकर आप पर हमला कर सकता है.
दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है गिनती
ईस्टर्न ब्राउन स्नेक दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. हालांकि, भारत में यह सांप अभी तक देखने को नहीं मिला है. जानकारों की मानें तो भारत में हर साल बरसात और बारिश के सीजन में सांप काटने से तकरीबन 70 से एक लाख लोगों की मौत होती है. भारत में सांप काटने की ज्यादातर घटनाएं गांवों और जंगली इलाके में होता है. लेकिन, पिछले कुछ सालों से शहरों में भी सांप काटने की घटनाओं में तेजी आ गई है.
सांपों के इस शोध में इस सांप के बारे में जानकारी मिली है कि ईस्टर्न ब्राउन स्नेक सड़क के इस पार से उस पार छलांग लगाता ही है यह सांप एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर भी छलांग लगा कर पहुंच जाता है. यह छलांग लगाते वक्त अपने सिर को पहले ऊपर उठाता है तो और फिर धीरे-धीर खड़ा होने लगता है. खड़े होने के बाद शरीर को चपटा कर लेता है और पसलियों को सिर की दिशा में आगे कर ऊपर घूम जाता है. इसके बाद वह छलांग लगा लेता है. रिसर्च में खुलासा हुआ है कि इस शरीर का आकार ऐसा है कि वह हवा में उड़ लेता है.
Tags: Snake blocked road, Snake Blood Drink, Snake VenomFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 18:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed