घर में अकेली थी लड़की तभी पहुंच गए दो पुरुष और फिर चीखने लगी युवती

Meghalaya News: मेघालय के पूर्वी पश्चिमी खासी हिल्स जिले में 18 वर्षीय एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

घर में अकेली थी लड़की तभी पहुंच गए दो पुरुष और फिर चीखने लगी युवती
शिलांग. सरकार और प्रशासन की ओर से महिला सम्‍मान और स्‍त्री सुरक्षा को लेकर अनेक तरह के कदम उठाए गए हैं. समय-समय पर इसको लेकर विभिन्‍न माध्‍यमों के जरिये जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है. इसके बावजूद महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मेघालय में सामने आया है. 18 साल की एक युवती अपने घर में थी, तभी दो पुरुष घुस आए. युवती का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उनपर चाकू से हमला किया और गलत काम करने की कोशिश करने लगे. युवती आरोपियों के इरादे को भांपते हुए चीखने-चिल्‍लाने लगी. उनकी आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद भीड़ ने रुह कंपाने वाली घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, मेघालय के पूर्वी पश्चिमी खासी हिल्स जिले में 18 वर्षीय एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर को जिला मुख्यालय मैरांग के नोंगथ्लिव गांव में हुई थी. पुलिस ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया कि जब वह घर में मौजूद थी तो दोनों ने उस पर चाकू से हमला किया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. उसकी चीख सुनकर पड़ोसी वहां आ गए और उन्होंने दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया. मेघालय: सीएम ऑफिस पर भीड़ ने किया हमला, जमकर पथराव, झड़प में 5 सुरक्षाकर्मी घायल सामुदायिक भवन में पीट-पीटकर हत्‍या दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद भीड़ उन्हें पास के सामुदायिक हॉल में ले गई और वहां दोनों के साथ मारपीट की. पुलिस ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हॉल से भीड़ के चले जाने के बाद ही दोनों को बाहर लाया गया. उन्होंने बताया कि दोनों में से एक की मौत तिरोट सिंग मेमोरियल सिविल अस्पताल में हुई, जबकि दूसरे ने शिलांग सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक राज्य के अन्य हिस्सों के रहने वाले थे. वे नोंगथ्लिव में मजदूर के रूप में काम करते थे. नाबालिग बच्चियों से रेप राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो पिछले दिनों मेघालय के दौरे पर थे. 28 अप्रैल को वे मेघालय में उन शिकायतों को सुनने के लिए आए थे, जो मेघालय की दक्षिण-पश्चिम गारो हिल्स में आयोजित एक स्थानीय उत्सव के दौरान स्थानीय लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर भेजी गई थी. प्रियंक कानूनगो ने बताया कि एक स्थानीय जनजातीय उत्सव के दौरान, जनजातीय समाज के लड़कों और लड़कियों पर हमला किया गया. हमें यह बताया गया कि संदिग्ध हमलावर अवैध रोहिंग्या हो सकते हैं. उन्होंने केवल हमला ही नहीं किया, बल्कि उन्होंने छोटी लड़कियों के साथ बलात्‍कार भी किया. Tags: Crime News, Meghalaya newsFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 08:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed