ISI का हाथ BKI का साथ पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड अटैक केस में 4 गिरफ्तार
ISI का हाथ BKI का साथ पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड अटैक केस में 4 गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल का बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आईएसआई (पाकिस्तान) से गठजोड़ था. यह मॉड्यूल बटाला के बांगड़ पुलिस स्टेशन और गुरदासपुर के वडाला बांगड़ पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल का बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आईएसआई (पाकिस्तान) से गठजोड़ था. यह मॉड्यूल बटाला के बांगड़ पुलिस स्टेशन और गुरदासपुर के वडाला बांगड़ पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता अभिजोत सिंह भी शामिल है. वह आर्मेनिया में बैठे विदेशी संचालकों, हैप्पी पसीयन और शमशेर उर्फ़ हनी, के निर्देशों पर काम कर रहा था.
जब पुलिस टीम सबूत बरामद करने के लिए आरोपियों को लेकर गई, तो उन्होंने हिरासत से भागने की कोशिश में पुलिस पर हमला किया. पुलिस के मुताबिक, आत्मरक्षा में कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए. उन्हें बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.
पंजाब के निदेशक जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए पंजाब पुलिस ने राज्य में पुलिस संस्थानों पर हुए हमलों के सभी राज सुलझा लिए हैं. गिरफ्तार किए गए बाकी चार व्यक्तियों की पहचान कुलजीत सिंह, रोहित उर्फ घेसी, शुभम और गुरजिंदर सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो सभी बटाला के किला लाल सिंह के निवासी हैं. पुलिस टीमों ने इनकी गिरफ्तारी से दो पिस्तौल बरामद की, जिनमें एक 9 एमएम ग्लॉक और एक .32 बोर पिस्तौल शामिल है.
बटाला के घनीये के बंगर पुलिस स्टेशन पर 12 दिसंबर को रात 10:20 बजे और 20 दिसंबर को रात 9:30 बजे गुरदासपुर की वडाला बंगर पुलिस चौकी पर हुए हमलों के बाद मिली. इन घटनाओं के बाद, आतंकवादी संगठन बीकेआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न पोस्टों के माध्यम से इन आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस के मुताबिक, इस मामले के अगले-पीछे संबंध स्थापित करने और इस पूरे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है.
वहीं डीआईजी (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस संस्थानों पर हुए हमलों के बाद बटाला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. तकनीकी और मानव खुफिया के आधार पर, एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर की निगरानी में पुलिस टीमों ने सभी आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है.
Tags: Khalistani terrorist, Punjab newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 20:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed